ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने हाल ही में उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दावा किया गया था कि उनका मानना है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड को टूटने से बचाना चाहती है। इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया और फैंस के मन में ये सवाल उठने लगा कि क्या सच में बीसीसीआई विराट कोहली (Virat Kohli) को इसीलिए नियमित अंतराल पर रेस्ट दे रही है ताकि वह सचिन का रिकॉर्ड ना तोड़ पाएं।
हालाँकि, इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है और इसका खुलासा गिलक्रिस्ट ने अपने एक कमेंट के जरिये की। दरअसल, एक यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फेक ट्वीट किया जिसमें उसने लिखा,
कोहली को इन दिनों नियमित अंतराल पर आराम दिया जा रहा है, मुझे लगता है कि वे चाहते हैं कि सचिन का रिकॉर्ड अजेय रहे - एडम गिलक्रिस्ट
इसके बाद गिलक्रिस्ट ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने रिप्लाई में लिखा,
मैंने ये कभी नहीं कहा।
गौरतलब है यह पूरा झूठा बयान इसीलिए वायरल हो रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में विराट कोहली को पहले दो मैचों में आराम दिया गया है। कोहली का मौजूदा फॉर्म बेहद शानदार है और फैंस चाहते थे कि वे सीरीज के तीनों मैच खेलें, लेकिन आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई ने कोहली समेत टीम के अन्य प्रुमख खिलाड़ियों को आराम दिया है। चारों खिलाड़ी तीसरे वनडे में खेलते नजर आएंगे।
टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करना चाहती है और यही वजह है कि कोहली को आराम देने का फैसला लिया गया। बता दें कि विराट कोहली ने एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हुए अपने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा था। सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को तीन शतक और बनाने होंगे।