इमाद वसीम पर आरोप लगाने वाले मैच फिक्सर खिलाड़ी को एडम गिलक्रिस्ट ने दिया करारा जवाब, कही बड़ी बात

एडम गिलक्रिस्ट ने इमाद वसीम विवाद पर दिया बड़ा बयान
एडम गिलक्रिस्ट ने इमाद वसीम विवाद पर दिया बड़ा बयान

Adam Gilchrist on Imad Wasim Controversy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हुए महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर 6 रन से रोमांचक जीत अर्जित की थी। मैच में पाकिस्तान की टीम भारत द्वारा दिए गए 120 रनों के मामूली से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई थी। मुकाबले में पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने 23 गेंद पर 15 रन की काफी धीमी पारी खेली। इमाद की इस पारी पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलीम मलिक काफी गुस्से में नजर आए थे। उन्होंने इमाद को जानबूझकर धीमी पारी खेलने का आरोप लगाया था। सलीम मलिक के इन्हीं आरोप पर एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है।

एडम गिलक्रिस्ट ने दिया सलीम मलिक को करारा जवाब

क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में सलीम मलिक को जवाब देते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि ‘पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से कई अपनी टीम को बिल्कुल नहीं छोड़ते हैं। इनमें से सलीम मलिक, मैं सिर्फ कमेंट्स पढ़ रहा हूं। उन्होंने इमाद वसीम पर भारत के खिलाफ जानबूझकर ज्यादा गेंद खेलने का आरोप लगाया ताकि मैच को और भी दिलचस्प बनाया जा सके। मुझे पता नहीं है कि इसके साथ उन्होंने और कौन से आरोप लगाए हैं।’

बता दें कि इमाद वसीम पर आरोप लगाने वाले सलिम मलिक पर उनके करियर में मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई झेल चुके हैं। साल 2000 में सलिम मलिक पर मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि बाद में साल 2008 में उनपर से यह प्रतिबंध हटा लिया गया।’

दरअसल, सलीम मलिक ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर पाकिस्तान को भारत से मिली हार के बाद के बाद इमाद वसीम को लेकर कहा था कि ‘उन्होंने सिर्फ अपना विकेट बचाने और बल्लेबाजी औसत सुधारने की कोशिश की। अगर मैं बल्लेबाज होता और रन नहीं बना पा रहा होता तो मैं आउट होने के डर के बिना जोखिम लेता लेकिन इमाद ने ऐसा नहीं किया उन्होंने गेंदें खराब की और सिर्फ सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट करते रहे।’

सलिम मलिक ने यह भी कहा था कि ‘इमाद वसीम को पिछले पीएसएल में ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। माफ करें लेकिन मैं सवाल उठाना चाहूंगा कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम मे ऊपर क्यों रखा गया जबकि उन्हें वर्ल्ड कप से पहले पर्याप्त मौके नहीं मिले थे। उन्हें डॉट गेंद खेलने के बजाय कम से कम कुछ तो करना चाहिए था।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now