"ब्रेक के कारण लय पर असर नहीं पड़ेगा", एडम जंपा ने दिया बड़ा बयान

एडम जंपा ने कहा कि ब्रेक का असर उनकी लय पर नहीं पड़ेगा
एडम जंपा ने कहा कि ब्रेक का असर उनकी लय पर नहीं पड़ेगा

एडम जंपा (Adam Zampa) ने पिछले साल यूएई में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को मात दी थी।

आरोन फिंच के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस साल अपने घर में खिताब की रक्षा करने उतरेगी और पहली ऐसी टीम बनना चाहेगी, जिसने लगातार दो बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता।

इस साल अक्‍टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्‍ड कप ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाना है। जंपा को विश्‍वास है कि तीन महीने के ब्रेक ने उनकी लय किसी प्रकार नहीं बिगड़ेगी।

लेग स्पिनर जंपा की पत्‍नी जून में बच्‍चे को जन्‍म देने वाली हैं, जिसकी वजह से वो जून-जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए उपलब्‍ध नहीं रहेंगे।

एडम जंपा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'इन दिनों दुर्लभ ही क्रिकेटर को तीन महीने का ब्रेक मिलता है तो मैं इसका पूरा आनंद उठाना चाहता हूं। संभवत: 100 गेंद प्रतियोगिता में हिस्‍सा ले सकता हूं और इसके बाद क्रिकेट होना है। मैं कल चयनकर्ता जॉर्ज बैली के साथ बैठा था और विश्‍व कप से पहले मुझे संभवत: 15 मैच खेलने को मिल सकते हैं।'

एडम जंपा ने कहा, 'अब मुझे काफी आराम मिलने वाला है, लेकिन फिर दोबारा काफी क्रिकेट खेलने को मिलेगी।' एडम जंपा इस समय पाकिस्‍तान में सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए मौजूद हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया ने लाहौर में खेले गए तीसरे व अंतिम टेस्‍ट में 115 रन से जीत दर्ज करके सीरीज 1-0 से अपने नाम की। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम विजयी लय को सीमित ओवर सीरीज में बरकरार रखने की कोशिश करेगी। ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now