AFG vs PAK : अफगानी कप्तान ने 3-0 से मिली हार पर रखी बड़ी प्रतिक्रिया, बड़े कारणों का किया खुलासा

Afghanistan Cricket Team
वनडे सीरीज के तीनों मैच हारने के बाद क्या बोले अफगानी कप्तान?

श्रीलंका में अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच पिछले एक हफ्ते से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। इस सीरीज में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को क्लीन-स्वीप कर दिया, यानी उन्होंने सीरीज के सभी तीनों मैचों में हरा दिया। इस सीरीज में सिर्फ दूसरा मैच ऐसा था, जिसमें अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन बाकी दोनों मैचों में उन्हें बुरी हार झेलनी पड़ी।

वनडे सीरीज के तीनों मैच हारने के बाद क्या बोले अफगानी कप्तान

सिर्फ दूसरा मैच ऐसा था, जिसमें पाकिस्तान को 49.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट से जीत मिली थी। वहीं, उस मैच में अफगानिस्तान के ओपनर्स ने 227 रनों की ऐतिहासिक ओपनिंग साझेदारी भी की थी। सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा बुरा था, क्योंकि उनकी पूरी टीम सिर्फ 59 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी, और मैच 142 रनों से हार गई थी। तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को 59 रनों से हार झेलनी पड़ी। तीसरे मैच के खत्म होने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि,

"आज की पिच अलग थी। हमने बल्लेबाजी में फिर से गलतियां की। हम इस चीज (बल्लेबाजी) पर काम करेंगे। इस सीरीज से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। हमें पता है कि हमें एशिया कप और विश्व कप में इसी तरह की टीमों का सामना करना है।"

अफगानी कप्तान ने अपने बल्लेबाजी और फील्डिंग की कमियों को उजागर करते हुए कहा कि,

"हमारी बल्लेबाजी ठीक नहीं है और हम फील्डिंग में भी बेकार हैं। अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी हमेशा अच्छी रही है। मैं उनसे काफी संतुष्ट हूं। हमारे ओपनर्स अच्छा कर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हमारे मध्यक्रम को जिम्मेदारी लेनी होगी। हम इस (समस्या) पर काम करने की कोशिश करेंगे। इस सीरीज में हमारे तीन खिलाड़ी चोटिल हुए, और उससे भी हमें नुकसान हुआ।"

एशिया कप और विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के लिए यह वनडे सीरीज काफी अहम थी। इस सीरीज में वह पहला मैच 142 रनों से, दूसरा मैच 1 विकेट से और तीसरा मैच 59 रनों से हार गए। अब देखना होगा कि अफगानी टीम पाकिस्तान और श्रीलंका में ही होने वाले एशिया कप में कैसा प्रदर्शन करती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now