अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, 14 सालों में पूरा किया कारनामा

अफगानिस्तान ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था (Pic Credit: ICC/Twitter)
अफगानिस्तान ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था (Pic Credit: ICC/Twitter)

अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने अपने क्रिकेट में नया आयाम हासिल किया है जहां टीम ने अपने क्रिकेट इतिहास में 150 वनडे मुकाबला खेलने का रिकॉर्ड पूरा कर लिया है। यह रिकॉर्ड टीम ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में हासिल किया है।

इस मौके पर अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्ल्लाह शहीदी और मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने मिल कर टीम के साथ 150 वनडे खेलने के उपलक्ष्य में एक छोटी सी ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचाई। इस पल को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,

अफगानिस्तान के लिए यह एक गर्व का क्षण है, क्योंकि टीम ने 150 वनडे अन्तरराष्ट्रीय मैच पूरे किए हैं।

साल 2009 में की थी सफर की शुरुआत

अगर अफगानिस्तान के वनडे क्रिकेट के सफर की बात की जाए तो विश्व की ये उभरती टीम ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में खेला था। और इस मुकाबले को जीतते हुए उन्होंने अपने पहले एकदिवसीय मैच में विजय प्राप्त की थी।

वहीं अगर हम उनके विश्व कप में खेलने की बात करें तो, उन्होंने अपना पहला वनडे विश्व कप 2015 में खेला था। भारत में अक्टूबर में खेले जाने वाला विश्व कप उनके क्रिकेट इतिहास का तीसरा विश्व कप होगा।

अगर अफगानिस्तान के अब तक के क्रिकेट रिकॉड पर बात करे तो, टीम 150 एकदिवसीय मुकाबलों में 73 में जीत तो 71 में हार का सामना किया है, 1 मुकाबला टाई रहा है तो 4 मुकाबलें बेनतीजे रहें हैं जबकि 150वां मुकाबला फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ खेला जा रहा है।

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान 2-0 से पीछे है और सीरीज हार चुका है। पिछले मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाते हुए टीम लगभग जीत की दहलीज पर पहुंच गई थी मगर आखिरी क्षणों में उसे 1 विकेट की हार झेलनी पड़ी था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अपने 150वें मुकाबले में टीम जीत का स्वाद चख पाती है या उसे इस सीरीज में क्लिन स्वीप का सामना करना पड़ता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now