अफगानिस्तान (Afghanistan cricket team) इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेगा। अफगानिस्तान में इस समय राजनीतिक अशांति चल रही है, जिसके बाद संदेह बढ़ने लगा था कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वो हिस्सा लेगी या नहीं।
मामलों के बावजूद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप में टीम की मौजूदगी को हरी झंडी दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी।
अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने पुष्टि की है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम के शामिल होने की योजना तैयार हो चुकी है।
हसन ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'जी हां, हम टी20 विश्व कप में खेलेंगे। तैयारी चल रही हैं अगले कुछ दिनों में काबुल में उपलब्ध खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौटेंगे। हम ट्राई सीरीज के लिए स्थान पर ध्यान दे रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज शामिल होंगे और इससे वैश्विक इवेंट की तैयारी करने में मदद मिलेगी। हमने श्रीलंका और शायद मलेशिया से बातचीत की है। देखते हैं क्या होता है।'
हम हमेशा अपने खिलाड़ियों और उनके परिवारों की मदद को तैयार: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड
टी20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन पहले यूएई में होना था, लेकिन अब यह हंबनतोता में महिंदा राजपक्षा स्टेडियम में आयोजित होगा यूएई में आईपीएल के कारण ग्राउंड उपलब्ध नहीं थे।
टीम के मीडिया मैनेजर ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज योजना के मुताबिक 1 से 5 सितंबर के बीच आयोजित होगी। हसन ने कहा, 'हम पाकिस्तान के खिलाफ हंबनतोता में सीरीज खेलने को तैयार हैं। हम घरेलू टी20 टूर्नामेंट के साथ आगे बढ़ने की योजना भी बना रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से पहले अच्छी तैयारी का मौका मिल सके।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम हमेशा अपने खिलाड़ियों और उनके परिवारों की मदद के लिए तत्पर हैं। हम उनके लिए संभावित सभी चीजें करेंगे। काबुल में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। हम सभी ऑफिस में लौट चुके हैं, तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है।'