दिनेश कार्तिक के बाद शिखर धवन भी लेंगे संन्यास! सलामी बल्लेबाज ने संकेत देते किया खुलासा

शिखर धवन ने संन्यास लेने की योजना के बारे में की बात (photo: ICC Website)
शिखर धवन ने संन्यास लेने की योजना के बारे में की बात (photo: ICC Website)

Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में बताया कि वह इस समय अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। धवन ने संकेत देते हुए कहा कि वो संभवत: कुछ वर्षों बाद अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। शिखर धवन पिछले दिनों आईपीएल 2024 के दौरान एक्शन में दिखे थे, जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। हालाँकि, धवन सिर्फ पांच मैच खेल पाए थे और कन्धे की इंजरी के चलते बाकी लीग मैच नहीं खेल पाए थे।

आपके पास खेलने की निश्चित उम्र होती है- धवन

38 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ने स्वीकार किया कि उनका क्रिकेट करियर इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है और आने वाले सालों में रिटायरमेंट की संभावना हो सकती है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए धवन ने अपने संन्यास के प्लान पर बात करते हुए कहा, 'मैं भी एक बदलाव के दौर से गुज़र रहा हूँ, जहाँ मेरी क्रिकेट विश्राम पे आएगी और मेरे जीवन का एक नया अध्याय शुरू होगा। आपके पास खेलने के लिए सिर्फ़ एक निश्चित उम्र होती है। यह मेरे लिए एक साल ज़्यादा, दो साल ज़्यादा या xyz हो सकता है।'

अपनी इंजरी से जुड़ी अपडेट साझा करते हुए धवन ने कहा, 'दुर्भाग्य से मैं इस आईपीएल सीजन में चोटिल हो गया और पंजाब के लिए 4-5 मैच ही खेल पाया। ठीक होने में समय लगता है। मैं अभी भी ठीक हो रहा हूँ। मैं अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ हूँ।'

आईपीएल 2024 में शिखर धवन का प्रदर्शन

38 वर्षीय शिखर धवन ने आईपीएल के 17वें सीजन में पांच पारियों में 30.40 की औसत और 125.61 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाये। पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन में 14 में से 5 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही थी। पीबीकेएस लीग स्टेज के समापन के बाद नौवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।

गौरतलब हो कि शिखर धवन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था। उसके बाद वह टीम से ड्राप कर दिए गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिले मौकों का फ़ायदा उठाया और अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली। अब धवन की वापसी की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications