IPL के बाद, अब TATA ने खरीदे WPL 2023 के टाइटल राइट्स

Photo Courtesy : BCCI and Jay Shah Twitter
Photo Courtesy : BCCI and Jay Shah Twitter

भारत में अगले महीने होने वाले महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) के पहले संस्करण को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी उत्साहित हैं। WPL 2023 की शुरुआत 4 मार्च से होगी, जिसके टाइटल राइट्स टाटा ग्रुप ने अपने नाम कर लिए है। आईपीएल के बाद अब टाटा ने महिला प्रीमियर लीग के भी टाइटल राइट्स खरीद लिए हैं। यह सौदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और समूह के बीच आज हुआ है। क्रिकबज अनुसार, इस समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के पास पहले पांच वर्षों के लिए टाइटल के अधिकार होंगे और लीग के दौरान जिन उत्पादों का लाभ उठाया जाएगा, वे टाटा मोटर्स और टाटा फाइनेंसियल सर्विस होंगे।

द टाटा ग्रुप के पास पहले से ही इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल अधिकार है, जो उन्होंने विवो के हट जाने के बाद अपने नाम किये थे। WPL टाइटल की स्पोंसरशिप की वैल्यू के विषय में अभी खुलासा नहीं हुआ है। आईपीएल के साथ पहले से ही जुडी टाटा और बीसीसीआई के लिए यह एक बड़ा कदम है। बीसीसीआई के ब्राडकास्टिंग के अधिकार वायाकोम के पास है। इसके अलावा बीसीसीआई ने 5 WPL की बोली में 4670 करोड़ अपनी जेब में किये थे। इन पांच टीमों को अड़ानी ग्रुप, रिलायंस, आरसीबी (डियागो), दिल्ली कैपिटल्स और कैपरी ग्लोबल ने अपने नाम की है।

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने यह जानकारी देते हुए ख़ुशी जताई

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट करते हुए इस अहम खबर की जानकारी दी और बताया कि, 'मुझे टाटा ग्रुप को पहले WPL के शीर्षक प्रायोजक के रूप में घोषित करते हुए खुशी हो रही है। उनके समर्थन से हमें विश्वास है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं।' जय शाह के ट्वीट पर क्रिकेट फैन्स ने भी ख़ुशी जताई है। साथ ही उन्होंने देश की कंपनी द्वारा सबसे बड़ी टी20 लीग के टाइटल अधिकार पर भी अपनी राय रखी है।

Quick Links