Ajay Jadeja Mentor Afghanistan Team, World Cup 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही है। पिछले साल भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था, जिसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा की भी अहम भूमिका रही। टूर्नामेंट में जडेजा ने अफगान टीम के मेंटर की भूमिका निभाई थी। इस बीच जडेजा को लेकर एसीबी के सीईओ ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने टूर्नामेंट के बाद हमसे फीस नहीं ली थी।
अजय जडेजा की महानता का हुआ खुलासा
अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए अजय जडेजा को अपनी टीम का मेंटर बनाया था। इसका मुख्य करना यह था कि बोर्ड चाहता था कि जडेजा के अनुभव का फ़ायदा उनकी टीम के खिलाड़ियों को मिल सके।
जडेजा के मार्गदर्शन में अफगान टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था और उन्होंने 9 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की थी। अफगान टीम ने पहली बार किसी भी फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करके इतिहास रचा था। अफगान टीम सेमीफाइनल में भी पहुंचने के करीब थी, लेकिन आखिरी मौके पर दक्षिण अफ्रीका ने बाजी पलट दी थी।
वहीं, अब एसीबी के सीईओ ने बताया कि अजय जडेजा ने टूर्नामेंट के बाद अपनी सेवाओं के लिए हमसे एक पैसा भी फीस के तौर पर नहीं लिया था। इसके साथ उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, यही मेरी फीस है।
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस जडेजा की खूब तारीफ कर रहे हैं और उनकी महानता ने हर किसी का दिल जीत दिल लिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने सुपर 8 में किया क्वालीफाई
इस समय अफगानिस्तान की टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नौवें संस्करण में हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट में भी अफगान टीम ने उम्दा प्रदर्शन जारी रखते हुए सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे सुपर 8 में कम से कम दो मुकाबले जीतने होंगे।