न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन (Matthew Kuhnemann) के रिप्लेसमेंट के रूप में डरहम (Durham) से जुड़े हैं। कुहनेमन को ग्लेमॉर्गन (Glamorgan) के खिलाफ अप्रैल में खेलते हुए पीठ की चोट लगी, जिसके बाद वो बाहर हो गए हैं।
34 साल के पटेल अगले सप्ताह यॉर्कशायर के खिलाफ मैच से पहले डरहम स्क्वाड से जुड़ेंगे और वो सात फर्स्ट क्लास मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह लंकाशायर के विशेषज्ञ स्पिनर मैट पार्किंसन से जिम्मेदारी लेंगे, जिन्हें क्लब ने पिछले महीने दो सप्ताह के लिए लोन पर लिया था। वो डर्बीशायर के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट पर पारी के दौरान नजर आए थे।
एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट करियर में अब तक 48 विकेट लिए, जिसमें भारत के खिलाफ 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेना शामिल है। जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पटेल तीसरे स्पिनर बने थे।
एजाज पटेल ने 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर वो प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। तब न्यूजीलैंड ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 4 रन से हराया था। पटेल न्यूजीलैंड में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलते हैं, जहां उन्होंने 88 मैचों में 314 विकेट लिए। इसमें 22 बार एक पारी में पांच विकेट और 4 बार एक मैच में 10 विकेट लेना शामिल है।
डरहम एजाज पटेल के करियर की तीसरी काउंटी टीम है। इससे पहले वो 2019 में यॉर्कशायर और फिर ग्लेमॉर्गन के लिए खेल चुके हैं। ग्लेमॉर्गन के लिए पटेल ने चार मैचों में 14 विकेट लिए। पटेल ने डरहम से जुड़ने पर कहा, 'मैंने हर बार काउंटी क्रिकेट में खेलने का आनंद उठाया और डरहम से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। मैंने क्लब के बारे में कई अच्छी बातें सुनी हैं। टीम से जुड़ने के लिए बेकरार हूं।'
डरहम के क्रिकेट निदेशक मार्कस नॉर्थ ने कहा, 'हम एजाज पटेल के रूप में एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से अनुबंध करके उत्साहित हैं। पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया और पूरी दुनिया में सफल रहे।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैथ्यू कुहनेमन को खोकर जरूरी था कि स्पिनर को शामिल करें, जो टीम को मजबूती प्रदान करे। एजाज पटेल के जुड़ने से हमें लाभ मिलेगा क्योंकि वो सभी परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करना जानते हैं।'