WTC final से पहले कैसा है टीम इंडिया का मूड? अजिंक्‍य रहाणे ने किया बड़ा खुलासा

अजिंक्‍य रहाणे
अजिंक्‍य रहाणे

भारतीय टेस्‍ट टीम के उप-कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने बताया कि उनकी टीम के सदस्‍य न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्‍प्‍टन में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल मैच शुरू होगा।

रहाणे ने कहा कि भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से लगातार क्रिकेट खेल रही है और सभी खिलाड़ी निर्णायक चुनौती के लिए तैयार हैं। अजिंक्‍य रहाणे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'सभी खिलाड़ी इस फाइनल को लेकर काफी उत्‍साहित हैं क्‍योंकि दो साल पहले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की शुरूआत के बाद से हम निरंतर क्रिकेट खेलकर यहां पहुंचे हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, चैंपियनशिप शुरू होने से पहले भी हमने निरंतर क्रिकेट खेली थी और यही वजह है कि सभी खिलाड़ी फाइनल मुकाबले के लिए जोश से भरे हुए हैं।'

हमें बेहतर बल्‍लेबाजी करनी होगी: अजिंक्‍य रहाणे

भारतीय बल्‍लेबाजों को साउथैम्‍प्‍टन में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। न्‍यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्‍ट, टिम साउदी और नील वेगनर जैसे शानदार गेंदबाज हैं। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्‍लेबाजों को काफी दमखम दिखाना होगा।

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में सबसे ज्‍यादा रन (1095) बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे ने जोर देकर कहा कि बल्‍लेबाजी इकाई के रूप में उनका ध्‍यान बेहतर प्रदर्शन करने पर रहेगा।

रहाणे ने कहा, 'इंग्लिश परिस्थितियों में बल्‍लेबाज अहम भूमिका निभाते हैं क्‍योंकि मौसम बादलों वाला रहता है तो गेंदबाजों को मदद मिलती है। इंग्‍लैंड में बेहतर बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने ज्‍यादा मौकों पर जीत दर्ज की। हमारी जिम्‍मेदारी है कि बल्‍लेबाजी इकाई के रूप में हम बेहतर प्रदर्शन करें।'

रहाणे ने आगे कहा, 'हर किसी के खेल की योजना स्थितियों के हिसाब से अलग होती है। जब तक खिलाड़ी अपनी योजना पर भरोसा करते हैं और पूरी बल्‍लेबाजी इकाई गेम प्‍लान पर ध्‍यान देती है तो टीम को इच्‍छा वाले परिणाम मिलते हैं।'

Quick Links