बांग्लादेश और भारत (BAN v IND) के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में इशान किशन (Ishan Kishan) ने दोहरा शतक लगाया, तो 3 साल बाद टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी एकदिवसीय फॉर्मेट में शतक जड़ दिया। उनके इस शतक की तारीफ क्रिकेट जगत में हर कोई कर रहा है लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने विराट कोहली की सेंचुरी को लेकर एक अहम प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि विराट कोहली बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Litton Das) को जरुर कुछ भेजेंगे, क्योंकि उन्होंने एक रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली का कैच छोड़ दिया था।
सोनी स्पोर्ट्स पर मैच के बाद बातचीत के दौरान अजीत अगरकर से विराट कोहली की शतकीय पारी और इशान किशन के साथ तुलना पर सवाल पूछा गया जिसपर उन्होंने दिलचस्प अंदाज़ में जवाब दिया और कहा कि, 'मुझे लगता है कि इशान किशन की पारी ने विराट कोहली की काफी मदद की। विराट कोहली लिटन दास को जरूर कुछ भेजेंगे क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कैच बहुत कम बार छूटते हैं, लेकिन आपको यह भी याद रखना होगा कि उन्होंने पहले मैच में कोहली का शानदार कैच लपका था।'
वनडे क्रिकेट में 3 साल बाद शतक लगाने वाले विराट कोहली के लम्बे इंतज़ार को लेकर अजीत अगरकर ने आगे कहा कि, 'उन्हें राहत मिलेगी, न केवल इसलिए कि उन्होंने रन बनाए बल्कि उन्होंने एक बेहतरीन शतक भी बनाया। क्योंकि हाल ही में ऐसा कई बार हुआ है कि वह शुरुआत करने के लिए उतरते है तो बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। जबकि करियर के शुरुआत में आम तौर पर वह अपने करियर में बड़े स्कोर करते थे जभी उन्हें अच्छी शुरुआत मिलती थी। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 91 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे।