आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जलवा रहा था। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल करने के लिए खूब पैसे खर्च किये थे। इस बीच कंगारू टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो अपने देश के खिलाड़ियों के ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई करने को लेकर उनकी चुटकी ले रहे हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा समय में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पर्थ टेस्ट को जीतकर मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हैं और पूरी टीम दूसरे टेस्ट की तैयारी में व्यस्त है, जो 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है।
शनिवार, 23 दिसंबर को cricket.com.au ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। वीडियो में कैरी ने कहा,
हमने (स्टार्क और कमिंस) 15 मिनट पहले मुलाकात की थी। उन्होंने ऑक्शन में अच्छी कमाई की और उनकी जेबें भरी हुई हैं। हालाँकि, इससे उनके स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्हें क्रिकेट से प्यार है। उनकी गेंदबाजी के खिलाफ विकेटों के पीछे खड़े होने में पर एक अद्भुत एहसास होता है। ट्रैविस हेड पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। स्पेंसर जॉनसन भी उन बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें मैंने पिछले कुछ सालों में देखा है। जिस तरह से उन्होंने पूरी दुनिया के सामने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है, उन्हें ऑक्शन में उसी का इनाम मिला है। मैं आशा करता हूँ कि मेरा बेटा बल्ले की जगह गेंद चुनेगा और मेरे खिलाफ गेंदबाजी करेगा।
गौरतलब है कि मिनी ऑक्शन में केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। आईपीएल के इतिहास में वो सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख की धनराशि खर्च करके अपने स्क्वाड के साथ जोड़ा है और ट्रैविस हेड को 6 करोड़ 80 लाख में खरीदा था। वहीं, गुजरात टाइटंस ने स्पेंसर जॉनसन को 10 करोड़ में अपने स्क्वाड के साथ जोड़ा था।