साल 2022 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड के दौरे पर थी और इस दौरान टीम इंडिया ने वहां पर टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। इसी टेस्ट सीरीज के दौरान एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को स्लेजिंग का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली के साथ स्लेजिंग में इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स लीस (Alex Lees) उलझे थे। अब लीस ने इस स्लेजिंग पर से खुद पर्दा उठाया है।
निक हाउल्ट और लॉरेंस बूथ द्वारा लिखित नई किताब बैजबॉल - द इनसाइड स्टोरी ऑफ ए टेस्ट क्रिकेट रेवोल्यूशन में एलेक्स लीस ने विराट कोहली के साथ हुए इस घटना के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि, 'वह इस सीरीज में एक अनुभवहीन इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी थी। इसलिए कोहली उनपर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे थे। मैं खेल में किसी भी परिस्थिति को लेकर परेशान नहीं था। मैदान पर हम सभी बराबर हैं। मैं किसी भी डराने धमकाने की कोशिश करने वाले को बर्दाश्त नहीं करने वाला था।'
इसके बाद विराट कोहली के स्लेजिंग को जवाब देते हुए लीस ने उनके शतक के सूखे पर एक चुटीली टिप्पणी की। लीस ने कहा कि, 'जब से आपने आखिरी बार शतक बनाया था, उसके बाद से मेरे दो बच्चे हो चुके हैं।'
आपको बता दें कि विराट कोहली उस समय अपने खराब बल्लेबाजी फॉर्म से गुजर रहे थे। विराट कोहली ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल शतक लगाया था। इसके बाद उनके बल्ले से अगला शतक एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में लगाया था। वहीं एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो कोहली इस मैच की पहली पारी में 11 और दूसरे पारी में 20 रन बनाए थे। हालांकि विराट कोहली का बल्ला इस समय जमकर चल रहा वह वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह इस वर्ल्ड कप में एक शानदार शतक भी लगा चुके हैं।