अफगानिस्तान (Afghanistan) के 15 वर्षीय अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र (Allah Mohammad Ghazanfar) एक दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं, जिन्होंने 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए अपना आवेदन भरा है। अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र इस आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं, उन्होंने इस साल की शुरुआत में बिग बैश लीग की नीलामी के लिए अपना नामांकन कराया था लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। जिन लोगों ने अल्लाह मोहम्मद को खेलते हुए देखा है उनका मानना है कि गजनफर भी अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान की तरह ही हैं जो मिस्ट्री स्पिन करते हैं।
अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने काबुल में स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत करते हुए अपने आइडल रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी बात बोली और कहा कि, 'आर अश्विन भारत के लिए चैंपियन स्पिनर रहे हैं और मुझे उनकी गेंदबाजी की विविधताएं पसंद हैं। मैंने उन्हें हमेशा अपनी प्रेरणा माना है। अल्लाह मोहम्मद ने अपनी क्रिकेट जर्नी को लेकर आगे कहा कि, 'मैंने टेनिस बॉल क्रिकेट से शुरुआत की थी और अपने मोहल्ले में ज्यादातर क्रिकेट खेलता था, लेकिन अपने कोच के मार्गदर्शन में मैंने फिरकी गेंदबाजी शुरू की और जल्द ही मैंने एक अलग तरह का एक्शन विकसित किया। उसके बाद से मैंने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा।'
पक्तिया प्रांत के जुरमत जिले के रहने वाले गजनफर की लंबाई 6 फीट 2 इंच है, जिन्होंने आईपीएल नीलामी में अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा है। अल्लाह मोहम्मद हिंदी भाषा को समझते है लेकिन बोलने में कठिनाई होती है, इसलिए उनके मित्र उनके लिए हिंदी भाषा का अनुवाद करते हैं। लेकिन ग़ज़नफ़र फ़्रैंचाइजी को आश्वस्त करना चाहते है कि खेल के समय कम्युनिकेशन की कोई बाधा नहीं होगी। उन्हें अफगानिस्तान अंडर-19 खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला और उन्होंने अफगानिस्तान की लोकल टी20 लीग में खेलने का बड़ा मौका मिला था।