एलन डोनाल्‍ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्‍ट सीरीज के लिए बांग्‍लादेश को दी चेतावनी

एलन डोनाल्‍ड ने बांग्‍लादेश टीम को कहा कि दक्षिण अफ्रीका को हल्‍के में न लें
एलन डोनाल्‍ड ने बांग्‍लादेश टीम को कहा कि दक्षिण अफ्रीका को हल्‍के में न लें

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्‍ड (Allan Donald) ने अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले चेतावनी दी है। डोनाल्‍ड ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को हल्‍के में लेने की गलती नहीं करें।

दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्‍ट सीरीज से पहले थोड़ा दबाव में है। प्रोटियाज टीम के कई प्रमुख खिलाड़‍ियों ने राष्‍ट्रीय टीम पर आईपीएल को तरजीह दी है। बांग्‍लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्‍ट 31 मार्च से खेला जाना है। मगर मेजबान टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे, लुंगी एनगीडी और मार्को जानसेन ने आईपीएल में खेलने का फैसला किया है।

डोनाल्‍ड ने पत्रकारों से कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा, नॉर्ट्जे और एन‍गीडी का नहीं होना चुनौती होता, लेकिन उसके पास विकल्‍प के रूप में अच्‍छे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। सिपामला जैसे गेंदबाजों के लिए शानदार मौका है और हम सभी जानते हैं कि डुआने ओलिवर क्‍या कर सकते हैं। डैरिन डुपाविलन ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्‍हें आप आक्रामक तेज गेंदबाज पाएंगे, जो पूरे दिन 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है।'

एलन डोनाल्‍ड ने आगे कहा, 'यह समय उन लड़कों के चमकने का है। मैंने इन खिलाड़‍ियों को घरेलू क्रिकेट में देखा है और उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयन के लिए अपने हाथ उठाएं हैं। दो टेस्‍ट में 10 दिन आपके पास अपना नाम बनाने के लिए हैं।'

मौजूदा दौरे से पहले बांग्‍लादेश टीम से जुड़ने वाले डोनाल्‍ड ने हाल ही में क्रिकबज से कहा था कि वो टीम के गेंदबाजी आक्रमण का प्रतीक खोजने पर ध्‍यान दे रहे हैं और उन्‍होंने कहा कि वो तेज गेंदबाज इकाई की मानसिकता से प्रभावित हैं।

उन्‍होंने कहा, 'मैं तस्कीन, शरीफुल और खालिद से बहुत प्रभावित हुआ। मुझे उनकी मानसिकता अच्‍छी लगी और वो अच्‍छी तरह बात सुनते हैं। मेरे ख्‍याल से उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों को अच्‍छी तरह समझा और योजनाओं का बढ़‍िया तरीके से पालन किया।'

डोनाल्‍ड ने आगे कहा, 'बांग्‍लादेश की तेज गेंदबाज इकाई विश्‍वास से भरी हुई है। मेरा हमेशा से मानना है कि मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है और इन सभी में वो बात है। मेरे ख्‍याल से इन खिलाड़‍ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।' एलन डोनाल्‍ड ने कहा, 'बांग्‍लादेश का दक्षिण अफ्रीका में आकर उसे हराना उनकी मानसिकता बताता है।'

Quick Links