WTC Final: 'बचपन से स्विंग खेल रहे हैं कीवी, भारत में सिर्फ 2-3 बल्‍लेबाजों को इंग्‍लैंड में खेलने का अनुभव'

भारतीय टीम
भारतीय टीम

अमित मिश्रा का मानना है कि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए पिच और मौसम की स्थिति से भारत के बजाय न्‍यूजीलैंड को ज्‍यादा फायदा मिलेगा। उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि ज्‍यादा भारतीय बल्‍लेबाजों को इंग्‍लैंड में खेलने का पर्याप्‍त अनुभव नहीं है जबकि न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी बचपन से ही स्विंग गेंदों का सामना करते आ रहे हैं।

जेके 24x7 न्‍यूज को दिए इंटरव्‍यू में अमित मिश्रा ने डब्‍लयूटीसी फाइनल में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबले पर बातचीत की। यह पूछने पर कि इंग्‍लैंड की स्थिति का मैच पर क्‍या असर पड़ेगा तो मिश्रा ने जवाब दिया, 'बुमराह, शमी और इशांत के पास इंग्‍लैंड की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है, लेकिन न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज इस तरह की परिस्थिति में बचपन से खेल रहे हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारी घरेलू परिस्थिति अलग है। मेरे ख्‍याल में दो या तीन भारतीय बल्‍लेबाजों को इंग्‍लैंड में खेलने का पर्याप्‍त अनुभव है जबकि उनके बल्‍लेबाज घरेलू क्रिकेट में इसी तरह की स्थिति का सामना करते हुए बड़े हुए हैं।'

अमित मिश्रा का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी टीम को फायदा पहुंचाएगी, लेकिन कीवी टीम जवाबी हमला कर सकती है क्‍योंकि वह स्थितियों को बेहतर तरीके से समझते हैं।

न्‍यूजीलैंड का डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पलड़ा भारी: अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने कहा कि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल जीतना भारत के लिए आसान नहीं होगा क्‍योंकि इंग्‍लैंड में तेज गेंदबाजों के लिए पिच मददगार है। मिश्रा के नजरिये में इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड की परिस्थितियां कुछ हद तक समान है। इसलिए उनका मानना है कि न्‍यूजीलैंड का पलड़ा भारी है।

मिश्रा ने कहा, 'मैं भारतीय टीम का समर्थन कर रहा हूं, लेकिन इंग्‍लैंड की स्थितियां शायद हमारी टीम के पक्ष में नहीं हो। भारत के लिए यह मुश्किल होगा। लड़कों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से न्‍यूजीलैंड को फायदा मिलेगा क्‍योंकि उन्‍होंने ऐसी स्थिति में ज्‍यादा खेला है, जहां गेंद हवा में स्विंग होती है। भारत की तुलना में कीवी को ज्‍यादा बेहतर आईडिया है। इंग्‍लैंड की स्थिति न्‍यूजीलैंड के कुछ हद तक समान है, इसलिए मुझे लगता है कि कीवी टीम का पलड़ा भारी होगा।' भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now