एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने जताया शोक

एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मृत्‍यु हुई, वह 46 वर्ष के थे
एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मृत्‍यु हुई, वह 46 वर्ष के थे

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का शनिवार रात कार दुर्घटना में निधन हो गया। साइमंड्स की 46 साल की उम्र में मृत्‍यु हुई। साइमंड्स की अचानक मृत्‍यु से क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई है।

Ad

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी साइमंड्स के अचानक निधन पर शोक प्रकट किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'यह काफी दुखद है। मेरे ख्‍याल से ऑस्‍ट्रेलियाई फैंस के लिए यह ज्‍यादा झटके वाली खबर है क्‍योंकि बहुत कम समय में उन्‍होंने अपने दो आइकॉनिक खिलाड़‍ियों को खो दिया। कुछ अजीब ही हो रहा है। मैंने एंड्रयू साइमंड्स के साथ खेला है और मैं उनका काफी सम्‍मान करता हूं। वो जिंदगी को आलीशान तरीके से जीते थे।'

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'मैंने उनके साथ काउंटी क्रिकेट खेली है। तब वो काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए खेलते थे। वो शानदार खिलाड़ी थे। वो लीजेंड अपने रिकॉर्ड्स के कारण नहीं, लेकिन मैदान के बाहर भी उनका व्‍यक्तित्‍व काफी प्रभावी था। मेरे ख्‍याल से उन्‍हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा।'

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर सरनदीप सिंह ने कहा, 'रविवार को हमें दुर्भाग्‍यपूर्ण खबर मिली कि एंड्रयू साइमंड्स अब हमारे बीच नहीं रहे। साइमंड्स को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। क्रिकेट फैंस और क्रिकेट की दुनिया के बाहर भी लोग उनकी मौत से स्‍तब्‍ध हैं। उनके करियर की उपलब्धियां भी शानदार है। वो टीम मैन थे, एक योद्धा थे। वो अपनी टीम के लिए लड़ते थे।'

सरनदीप सिंह ने आगे कहा, 'उन्‍होंने कई हारी बाजियों को जिताया है। साइमंड्स ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए विश्‍व कप और कई टेस्‍ट मैच जीते हैं। वो एशेज जीतने वाली टीम के सदस्‍य भी थे। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा, लेकिन 46 की उम्र में वो हम सभी को छोड़कर चले गए। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।'

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज अजय रात्रा ने कहा, 'जब पता चला कि एंड्रयू साइमंड्स हमारे बीच नहीं रहे, तो मेरे लिए यह हैरानीभरी खबर थी। सड़क दुर्घटना में उनकी जान गई। जिस तरह उनका चरित्र और जिस तरह के वो क्रिकेटर थे, उस पर यह विश्‍वास कर पाना मुश्किल है। मुझे अब भी विश्‍वास नहीं हो रहा है कि इतने जिंदादिल इंसान की जिंदगी इतनी कम उम्र में चली गई। मेरी संवेदना उनके परिवार के प्रति है और प्रार्थना करूंगा कि उनकी आत्‍मा को शांति मिले।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications