पाकिस्तानी फैंस ने बाबर आज़म का उड़ाया मजाक, दिग्गज बल्लेबाज गुस्से में हुआ आग बबूला

पेशावर जाल्मी की कप्तान बाबर आज़म (PIC: Twitter)
पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म का चढ़ा पारा (PIC: Twitter)

मौजूदा समय में पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) का नौवां सीजन खेला जा रहा है। शनिवार को टूर्नामेंट का नौवां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान बाबर आज़म (Babar Azam) पाकिस्तान के कुछ फैंस से काफी नाराज दिखे और उन्होंने फैंस को बोतल से मारने का इशारा भी किया।

यह वाकया पेशावर जाल्मी की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला। मुकाबले में टॉस जीतकर पेशावर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। इस दौरान बाबर जब टीम के अन्य सदस्यों के साथ डगआउट में बैठे थे। उसी दौरान मुल्तान के कुछ फैंस जोर-जोर से 'जिम्बाबर-जिम्बाबर' चिल्लाकर बाबर आज़म को चिढ़ाने लगते है, जिससे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का पारा चढ़ जाता है। बाबर गुस्से में उन्हें अपने पास बुलाने का इशारा करते हैं और फिर हाथ में पकड़ी पानी की बोतल से मारने की धमकी भी देते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

हालाँकि, यह वीडियो असली या फिर झूठा इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतबल है कि यह पहला मामला नहीं है, जब मुल्तान के फैंस ने बाबर को इस तरह से परेशान किया है। इससे पहले 2022 में जब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई थी, तब उस दौरान भी फैंस ने खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें 'जिम्बाबर' कहकर ताना मारा था।

मुल्तान में खेले गए इस मुकाबले में पेशावर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आज़म (31) और हसीबुल्लाह खान (37) की पारियों की मदद से 8 विकेट खोकर 179 रन बनाये थे। जवाबी पारी में मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई वाली मुल्तान की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 174 रनों पर ढेर हो गई और पेशावर ने 5 रनों ने रोमांचक जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में पेशावर की यह पहली जीत रही।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications