'क्लीन स्वीप से बचने के लिए टीम इंडिया आखिरी मैच जीतना चाहेगी', पूर्व भारतीय की बड़ी प्रतिक्रिया

आखिरी वनडे के लिए कुलदीप यादव को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है
आखिरी वनडे में भारत जीत दर्ज की कोशिश करना चाहेगा

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ लगातार उनके घरेलू मैदान पर टीम इंडिया (Team India) को एकदिवसीय सीरीज में हार मिली है। साल 2015 में एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में भी टीम इंडिया को 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और अब इस बार भी टीम इंडिया ने पहले दो वनडे मैच मेजबान टीम के खिलाफ गंवा दिए हैं। लेकिन इस बार भी टीम इंडिया चाहेगी कि बांग्लादेश टीम उनका सूपड़ा साफ़ न करे और भारतीय टीम आखिरी वनडे मैच में शानदार खेल दिखाना चाहेगी। भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) का भी यही मानना है कि क्लीन स्वीप से बचने के लिए टीम इंडिया आखिरी मैच जीतना चाहेगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच 10 दिसंबर को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले अंजुम चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया रखते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि तीसरा वनडे भारत के लिए अहम है क्योंकि टेस्ट सीरीज भी वहीं से शुरू होगी। सबसे अहम बात यह है कि भारतीय टीम को जीत की राह पर लौटना होगा। वे सीरीज हार चुके हैं लेकिन आप क्लीन स्वीप से हारना नहीं चाहते।'

इसके अलावा अंजुम चोपड़ा ने भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर आगे कहा, 'भारत के पास संभालने के लिए कुछ स्थितियां हैं। पहली स्थिति यह है कि खिलाड़ी चोटिल हैं। कुलदीप सेन चोटिल हैं और दीपक चाहर भी। लिहाजा भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाज कम हैं। उन्होंने दूसरे वनडे में चार तेज गेंदबाजों को उतारा लेकिन अब उनके पास चार तेज गेंदबाज नहीं बचे हैं। तो गेंदबाजी कौन करेगा? साथ ही रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद अब सलामी बल्लेबाजी करने कौन आएगा? इन बड़े सवालों से टीम इंडिया को बाहर आना होगा और अगले मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा।'

आपको बता दें कि आखिरी वनडे मैच के लिए स्पिनर कुलदीप यादव को भारतीय टीम के दल में शामिल कर लिया गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now