इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ का हुआ ऐलान, 3 दिग्गजों को मिली जगह

Rahul
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी को पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी को पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हिस्सा लेगी। इस दौरे के लिए इंग्लैंड टीम के ऐलान पहले ही कर दिया गया था लेकिन अब कोचिंग स्टाफ के सदस्यों की घोषणा की गई है। बल्लेबाजी कोच के रूप में एन्थनी मैक्ग्राथ, तेज गेंदबाजी कोच के रूप में एलन रिचर्डसन और फील्डिंग व विकेटकीपिंग कोचिंग का जिम्मा पॉल ट्वेडल को मिला है। इन तीनों दिग्गजों को 22 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए कोचिंग स्टाफ में जगह दी गई है।

एन्थनी मैकग्राथ और एलन रिचर्डसन पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज की जीत के लिए इंग्लैंड मेन्स कोचिंग सेट-अप का हिस्सा थे, जबकि ट्वेडल पहली बार टीम में शामिल हुए हैं। इंग्लैंड ने इस दौरे के लिए खिलाड़ियों की घोषणा पहले ही कर दी थी। साथ ही मुख्य कोच की भूमिका में पॉल कॉलिंगवुड और सहायक कोच की जिम्मेदारी मार्कस ट्रेसकोथिक को दी गई है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन, जॉर्ज गार्टन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, टाईमल मिल्स, डेविड पैन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, जेम्स विंस।

इंग्लैंड टीम में शामिल 16 नामों में से 11 टी20 वर्ल्ड कप में थे। टी20 वर्ल्ड कप में खेले कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेल रहे हैं। उनको शामिल नहीं किया गया है। इनमें डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, क्रिस वोक्स शामिल हैं।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी को पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 23 जनवरी को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। अगले तीन मैच क्रमशः 26, 29 और 30 जनवरी को खेले जाएंगे। कैरेबियाई सरजमीं पर उनके खिलाफ खेलते हुए जीत दर्ज करना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा लेकिन इसे असंभव नहीं कहा जा सकता है।

Quick Links