आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई के एमए चिंदम्बरम में होगी पहला मुकाबला गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच आयोजित होगा लेकिन मुकाबले से पहले बॉलीवुड का तड़का मैदान पर लगेगा। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर शेरोफ़ (Tiger Shroff) के साथ-साथ शानदार गीतकार सोनू निगम (Sonu Nigam) और महान म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) शिरकत करेंगे। आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट जारी किया, जिसमें उन्होंने इन दिग्गजों के नाम की घोषणा की है।
आईपीएल ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि स्टेज सेट हो गई है, लाइट भी लगातार चमक रही है, और सितारे भी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में चमकने के लिए तैयार हैं। तैयार हो जाएँ एक कभी न भूलने वाली शाम के लिए, जिसमें क्रिकेट और मनोरंजन का तड़का लगेगा। इस पोस्ट में अक्षय कुमार, टाइगर शेरोफ़, सोनू निगम और एआर रहमान का परिचय दिया है। आपको बता दें कि पिछले साल हुए उद्घाटन समारोह में रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया ने डांस परफोर्मेंस किया था तो अरिजीत सिंह ने अपने गानों से सभी मंत्रमुग्ध किया था।
अक्षय कुमार और टाइगर शेरोफ़ अपने डांस से लोगों को दीवाना बनायेंगे, तो सोनू निगम की सुरीली आवाज के साथ-साथ एआर रहमान के विश्व प्रसिद्ध संगीत सुनने के लिए दर्शक बेताब रहेंगे। आपको बता दें कि चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा, जिसकी शुरुआत मुकाबले से 1.30 घंटे पहले शाम 6:30 बजे से होगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले 21 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा पिछले महीने की थी। आम चुनावों को देखते हुए यह फैसला लिया गया था लेकिन अब जब आम चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। तो बीसीसीआई जल्द ही बाकी बचे कार्यक्रम की घोषणा कर सकती है।