ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने मौजूदा एशेज सीरीज (Ashes Series) में इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पांचवें व अंतिम टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के चुनिंदा विकेटकीपर्स के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एशेज सीरीज में 25 या ज्यादा शिकार किए हैं।
एशेज सीरीज में अब तक 15 मौके हो चुके हैं, जब विकेटकीपर्स ने 25 या ज्यादा शिकार किए। इनमें से 12 बार ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर्स ने यह कमाल किया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशेज सीरीज में 25 या ज्यादा शिकार करने का सबसे पहले कारनामा रॉड मार्श ने किया था। उन्होंने 1982/83 की एशेज सीरीज में 25 या ज्यादा शिकार किए थे।
इसके बाद इयान हीली ने 1993 और 1994/95 में इस कारनामे को दोहराया था। एडम गिलक्रिस्ट एशेज सीरीज में 25 या ज्यादा शिकार करने के मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने तीन बार यह कमाल किया है। गिली ने 2001, 2002/03 और 2006/07 की एशेज सीरीज में 25 या ज्यादा शिकार करने का कारनामा किया था।
फिर ब्रेड हैडिन ने 2013 की एशेज सीरीज में 25 या ज्यादा शिकार किए थे। इसके बाद टिम पेन ने 2017/18 की एशेज सीरीज में यह कमाल किया और अब एलेक्स कैरी इस खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं। कैरी छठे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बने, जिन्होंने एशेज सीरीज में 25 या ज्यादा शिकार किए हैं।
याद दिला दें कि एलेक्स कैरी ने द ओवल में जारी पांचवें व अंतिम टेस्ट में कुल चार कैच लपके। उन्होंने पहली पारी में एक कैच लिया जबकि दूसरी पारी में तीन कैच पकड़े। पता हो कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां व अंतिम टेस्ट द ओवल में जारी है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा सीरीज में 2-1 से आगे है।