Ashes 2023 : एलेक्स कैरी ने कैच लेते हुए गेंद को किया किस, कमेंटेटर का मजेदार कमेन्ट

एलेक्स कैरी ने पकड़ा शानदार कैच (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)
Photo Courtesy : Twitter Snapshots

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से हेडिंग्ले में शुरू हो गया है। तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन फैंस को काफी रोमांच देखने को मिला। इस टेस्ट के पहले दिन एक मौका ऐसा आया जब कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़ा। उन्होंने गेंद को पकड़कर उसे किस किया। कैरी अब इस वजह से फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। वहीं उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एलेक्स कैरी ने गेंद को कैच कर किया किस

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैरी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का डाइव करते हुए शानदार कैच पकड़ते हैं। कैच पकड़ कैरी गेंद को किस करते हुए नजर आते हैं। कैरी का यह कैच अब चर्चा का विषय बन गया है। फैंस को कैरी का कैच काफी पसंद आ रहा है। कैरी के इस शानदार कैच की मदद से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली सफलता मिलती है। इस कैच पर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद इयोन मॉर्गन ने भी मजेदार कमेन्ट किया है और कहा कि, 'यह बिना किसी शक के एक किस है, अपने आप को संभालिये कैरी।'

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हालांकि टीम के स्टार आलराउंडर मिचेल मार्थ ने मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 118 रनों की शतकीय पारी खेली। मार्श के इस शतक के दमपर कंगारू टीम 263 रन पर आलआउट हुई। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं इंग्लैंड टीम की पहली पारी की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए अभी जो रूट 19 और जॉनी बेयरस्टो 1 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now