दुनिया की सबसे लोकप्रिय टेस्ट सीरीज यानी एशेज 2023 (Ashes 2023) अब खत्म हो चुकी है। इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ओवल में खेला गया जहां, इंग्लैंड के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने तो पहले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने भी दोबारा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
मोईन अली ने भी लिया संन्यास
बीबीसी स्पोर्ट्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक मोईन अली ने इस बात की पुष्टि की है कि ओवल में खेला गया टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच था। आपको बता दें कि मोईन में सितंबर 2021 में ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन इस एशेज सीरीज से ठीक पहले उन्होंने अपना संन्यास वापस लेकर दोबारा टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की थी। हालांकि, अब एशेज खत्म होने के बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
मोईन ने अपनी आखिरी टेस्ट की आखिरी पारी में 23 ओवर किए और 76 रन देकर 3 विकेट हासिल किया, जिसकी वजह से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से हराकर सीरीज को बराबर कर लिया।
36 वर्ष के मोईन अली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 67 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3031 रन बनाए और 201 विकेट भी हासिल किया। बल्लेबाजी में उनका औसत 28.12 का रहा जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 37.31 की औसत से विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 155 रनों की थी, जबकि गेंदबाजी में 53 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
मोईन अली ने मैच के बाद कहा कि, 'मेरा करियर खत्म हो गया है और यदि स्टोक्स में मुझे मेसेज करते हैं तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा और कहूँगा कि मेरा करियर अब खत्म हुआ।'