Ashes 2023 : 'IPL की वजह से सीखे होंगे नए आक्रामक शॉट्स', जो रूट का रिवर्स स्कूप देखकर केविन पीटरसन ने दी प्रतिक्रिया

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Four
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Four (Image - Getty)

एशेज 2023 (Ashes 2023) के पहले यानी एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान जो रूट (Joe Root) ने ऐसी बल्लेबाजी की, जो शायद पहले किसी ने नहीं देखी होगी। इस मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी खेलने उतरे पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट कुछ अलग ही मन बनाकर आए थे।

जो रूट ने पहली गेंद पर पैट कमिंस (Pat Cummins) को रिवर्स स्कूप मारने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का कनेक्शन नहीं हो पाया। हालांकि, उसके बाद स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) के ओवर में जो रूट ने क्रीज़ से बाहर निकलकर और स्टंप से बाहर जाकर लेग साइड में चौका लगा दिया। इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) को स्टंप के ऊपर आना पड़ा ताकि वह क्रीज से बाहर न जा सके। लेकिन फिर, जो रूट ने रन बनाने के अन्य अज़ीबोगरीब तरीके ढूंढ लिए।

आईपीएल की वजह से जो रूट ने सीखे नए स्किल्स

उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में खड़े खिलाड़ियों के ऊपर से रिवर्स स्कूप्ड खेलते हुए छक्का लगा दिया। उसके बिल्कुल अगली गेंद पर जो रूट ने फिर से वही शॉट खेला और इस बार उन्हें स्लिप के ऊपर से गई गेंद पर चौका हासिल हुआ। केविन पीटरसन ने कॉमेंट्री के दौरान बताया कि ऐसा हो सकता है कि,

"रूट की निडरता से अपरंपरागत शॉट्स खेलने की क्षमता आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के साथ उनके कार्यकाल में आई हो।"

पहली बार आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने के बाद, रूट ने एशेज के लिए इंग्लैंड जाने से पहले आईपीएल 2023 में राजस्थान टीम के साथ 2 महीने बिताए। हालांकि, रूट ने सिर्फ 3 मैच खेले और मात्र 10 रन बनाए, लेकिन उन्होंने रॉयल्स में जॉस बटलर समेत अन्य कई आक्रमक बल्लेबाजों के साथ काफी समय बिताया, जिन्हें कुमार संगकारा ने प्रशिक्षित किया था। पीटरसन ने आगे कहा,

"आईपीएल [राजस्थान रॉयल्स के साथ] के उन दो महीनों के दौरान जो रूट की गेम में ऐसे शॉट्स शामिल हुए होंगे।"

जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 121 और दूसरी पारी में 55 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment