एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) पर खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए और उन्हें इतनी गंभीर चोट लगी है कि वह खुद का दम पर चल नहीं पा रहे हैं। मैच के तीसरे दिन आज वह बैसाखियों के सहारे मैदान पर पहुंचे हैं। नाथन लायन ने इस टेस्ट मैच में अभी तक 13 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने जैक क्रॉली के रूप में बड़ा विकेट झटका था। लेकिन अब गंभीर चोट के चलते वह इस मैच शायद ही हिस्सा ले पाएंगे।
नाथन लायन टेस्ट करियर में लगातार 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के छठे खिलाड़ी बने, तो पहले स्पेशलिस्ट गेंदबाज के रूप में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। हालांकि मैच के दूसरे दिन उनके चोटिल होने पर उनका यह स्पेशल मैच अब अच्छा नहीं रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये और उन्होंने लायन की चोट को लेकर अपडेट दी थी।
स्टीव स्मिथ ने कहा था कि, 'मुझे अभी तक अच्छे से नहीं मालूम कि क्या हालात है लेकिन उनकी चोट की खबर अच्छी नहीं है और वह इस मैच में शायद ही हिस्सा ले पाएंगे। मुझे नहीं मालूम कि वह सही है या नहीं लेकिन अगर उन्हें गंभीर चोट लगी है, तो यह हमारी टीम के लिए एक बड़ा नुकसान होगा।
आपको बता दें कि नाथन लायन की पिंडलियों की माशपेशियों में खिंचाव आया है और उन्हें स्कैन के लिए भी ले जाया गया, जिसके बाद से उनकी चोट की गंभीरता को समझा जा सकता है। नाथन लायन लॉर्ड्स टेस्ट के अलावा एशेज सीरीज के बाकी 3 मैचों से भी बाहर हो सकते हैं, जोकि मेहमान टीम के लिए बड़ा झटका रहेगा। नाथन लायन के स्थान पर टॉड मर्फी को आगामी मैचों में खेलने का मौका प्राप्त हो सकता है।