ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) एशेज सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन लायन को गंभीर चोट का सामना करना पड़ा जिसके चलते वह इस टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने में नाकाम रहे। हालांकि मैच के चौथे दिन अपनी टीम के लिए वह बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। पिंडलियों की मांशपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें काफी दर्द सहना पड़ा लेकिन अंतिम विकेट के लिए उन्होंने 15 रनों की साझेदारी की थी।
नाथन लायन के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच काफी स्पेशल था। वह बिना ड्रॉप या बाहर हुए 100 लगातार टेस्ट मैच खेल रहे थे लेकिन चोट की वजह से इस खास टेस्ट में वह अपना सम्पूर्ण योगदान देने में नाकाम रहे। नाथन लायन ने इस टेस्ट मैच में 13 ओवर गेंदबाजी की थी और केवल 1 ही विकेट अपने नाम कर पाए थे। नाथन लायन के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है लेकिन युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी के लिए एक बेहतरीन मौका होगा कि वह अपनी काबिलियत साबित कर पाएं। नाथन लायन के स्थान पर अभी किसी खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट नहीं की गई है।
आपको बता दें कि लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके पहली पारी में 416 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 325 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 91 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 279 रन पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की दूसरी पारी 327 रन पर सिमटी और ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से मैच अपने नाम किया। अब दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट लीड्स में 6 जुलाई से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल कर ली है और 2-0 की बढ़त बना ली है।