Ashes 2023 : 'मुझे लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया', लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले नाथन लायन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Australia Nets Session
Nathan Lyon, Australia Nets Session (Image - Getty)

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) मौजूदा एशेज सीरीज (Ashes 2023) के लॉर्ड्स (Lord's Test) टेस्ट में अपना लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह टेस्ट में 500 विकेट लेने का कीर्तिमान भी रच सकते हैं। ऐसे में लायन ने कहा कि उन्हें उस उपलब्धि पर गर्व है जो उनका इंतजार कर रही है।

नाथन लायन ने डेली मेल से अपने करियर के इन उपलब्धियों की कगार पर पहुंचने के बारे में कहा कि,

"मुझे इस पर काफी गर्व है, लेकिन मुझे ट्रेंट ब्रिज का वह दिन अच्छी तरह से याद है जब मुझे बताया गया कि मैं नहीं खेल रहा हूं। मुझे बस इतना याद है कि मैं उस दिन ब्रैड हैडिन के बिस्तर पर बैठकर इसके बारे में बात कर रहा था।"

2013 में ड्रॉप होने के बाद ब्रैड हैडिन ने दी थी सलाह

लायन ने एशेज 2013 सीरीज को याद किया, जब उन्हें टीम से ड्रॉप करके युवा एस्टन एगर को खेलने का मौका दिया गया था। उस दिन को याद करते हुए ऑफ स्पिनर ने बताया कि, उन्हें लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया है, और उस समय उनके दिमाग में बहुत सारे विचार चल रहे थे। उन्होंने कहा कि,

"जब आपको टीम से बाहर कर दिया जाता है तो यह काफी अजीब अहसास होता है। खासतौर पर तब जब आप अंतरराष्ट्रीय करियर में नए हो। उस वक्त आपको ऐसा लगता है कि आपका करियर खत्म हो गया। अब आप आगे क्या करेंगे। क्या मेरा परिवार अब भी मुझसे प्यार करेगा। उस वक्त ऐसे ही विचार दिमाग में चलते रहते हैं।"

इसके आगे लायन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन से मिली उस सलाह का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने चयनकर्ताओं को गलत साबित करने के लिए कहा था। ऑफ स्पिनर ने बताया कि,

"मेरे दिमाग में ऐसे ख्याल तब तक आ रहे थे जब तक ब्रैड ने नहीं कहा: 'दोस्त, तुम्हें बस चयनकर्ताओं से बात करनी होगी और पता लगाना होगा कि कारण क्या था और बाहर जाकर उन्हें गलत साबित करना होगा।' मैंने ऐसा किया, और मुझे उस पर गर्व है।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now