Ashes 2023 : 'आप रेड बॉल क्रिकेट में सबसे खतरनाक'- स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास की घोषणा पर युवराज सिंह ने किया खास ट्वीट 

Neeraj
Picture Courtesy: Yuvraj Singh Twitter
Picture Courtesy: Yuvraj Singh Twitter

एशेज सीरीज (Ashes 2023) का आखिरी टेस्ट मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है जो कि स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच है। मैच के तीसरे दिन ही उन्होंने यह घोषणा कर दी थी कि इस टेस्ट के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालाँकि, इसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। वहीं, इस बीच इस खबर के सामने आने के बाद तमाम फैंस और उनके साथी खिलाड़ी उनके शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसमें टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के सिक्सर किंग यानी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम भी शामिल है।

दरअसल, युवराज सिंह ने इंग्लैंड के लीजेंड गेंदबाज के लिए एक फेयरवेल नोट लिखते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा,

अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए आपको बधाई। आप सबसे बेहतरीन और सबसे खतनराक रेड बॉल गेंदबाजों में से एक हो और एक महान खिलाड़ी भी। आपका करियर और दृढ़ संकल्प युवाओं के लिए प्रेरणादायी बनेगा। आगे के पड़ाव के लिए शुभकामनाएं ब्रॉडी।

गौरतलब है कि युवराज सिंह और स्टुअर्ट ब्रॉड का कनेक्शन काफी पुराना है। युवी ने ब्रॉड को करियर के शुरुआती पड़ाव में वह जख्म दिया था जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएंगे। बता दें कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज ने ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे और तब यह इंग्लिश गेंदबाज 21-22 साल के थे।

संन्यास की घोषणा करने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान ब्रॉड से इस वाकये के बारे में राय रखने को कहा गया, तब उन्होंने कहा था कि, युवराज के छह छक्कों से उन्हें प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिली। हां, वह वाकई में एक मुश्किल दिन था लेकिन उससे मैंने काफी कुछ सीखा था। उसके बाद मैंने अपना पूरा मानसिक रूटीन तैयार किया और आज मैं जो कुछ भी हूँ उसमें इसका काफी योगदान है।

वहीं, अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 384 रनों का टारगेट दिया है। जवाबी पारी में उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है और बिना कोई विकेट खोए ऑस्ट्रेलिया ने 135 रन बना लिए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now