Ashes 2023: इंग्लैंड टीम में 18 वर्षीय खिलाड़ी को किया गया शामिल, चोटिल मोइन अली के बैकअप के रूप में मिली जगह

Pakistan v England - Third Test Match: Day One
Pakistan v England - Third Test Match: Day One

लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले दूसरे एशेज (Ashes 2023) टेस्ट से पहले इंग्लैंड (England Cricket Team) खेमे से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। मेजबानों ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि चोटिल ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) के बैकअप के रूप में 18 वर्षीय रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को टीम में शामिल किया गया है।

मोइन अली को पहले टेस्ट मैच के दौरान दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें मैच के तीसरे दिन चार ओवर फेंकने के बाद मैदान छोड़ कर जाना पड़ा था। मोइन की चोट के कारण अभी भी तय नहीं हो पाया है कि वे अंतिम एकादश का हिस्सा होंगे या नहीं, इसी को मध्य नजर रखते हुए बैकअप खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का मिला तोफा

चोटिल मोइन अली के बैकअप के रूप में पहले लियाम डॉसन के नाम पर चर्चा की गई, मगर बाद में युवा रेहान अहमद को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया। टीम में उनके शामिल करने का मुख्य कारण पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल डेब्यू मैच में किए उनके प्रदर्शन को माना जा रहा है, जहां, उन्होंने 7 विकेट झटके थे, जिसमें उन्होंने एक पंजा भी खोला था। अहमद ने अंडर 19 विश्व कप में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। ये उभरता खिलाड़ी टीम के लिए निचले क्रम में बल्ले से भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि काउंटी क्रिकेट में इन्होंने 33.10 की औसत से रन बनाए है।

बहरहाल पहले टेस्ट में मिली 2 विकेट से हार के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में क्या बदलाव करती है। क्या मोइन अली की अनुपस्थिति में युवा रेहान अहमद को प्लेइंग 11 में जगह मिलती है, या फिर टीम मौसम की परिस्तिथी के अनुरुप फैसला लेती है। दूसरा टेस्ट बुधवार, 28 जून से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment