Ashes 2023 - इंग्लैंड को अपने आक्रामक एप्रोच की वजह से हार का सामना करना पड़ा, पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल

Nitesh
इंग्लैंड टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
इंग्लैंड टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

एशेज टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को मिली हार को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी क्रिस रॉजर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को इस मुकाबले में अपने आक्रामक रवैये की वजह से हार का सामना करना पड़ा। क्रिस रॉजर के मुताबिक टेस्ट मैच पांच दिनों का होता है लेकिन इंग्लैंड ने पहले दिन ही अपनी पारी डिक्लेयर कर दी और ये बड़ी गलती की थी।

दरअसल इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले दिन ही 393 रन बना दिए थे। जब पारी डिक्लेयर की गई थी तो उस वक्त जो रूट 118 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड को आखिर में आकर कुछ रन कम पड़ गए और वो मुकाबला हार गए। कई सारे आलोचकों का मानना है कि अगर स्टोक्स ने पारी इतना जल्द डिक्लेयर ना किया होता तो फिर मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।

क्रिस रॉजर के मुताबिक इंग्लैंड को अपने अग्रेसिव एप्रोच का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने SEN podcast पर बातचीत के दौरान कहा "इंग्लैंड टीम को पढ़ना काफी मुश्किल है क्योंकि उन्होंने कई सारी अच्छी चीजें की थीं। वो अच्छे पोजिशन में थे लेकिन इसके बाद इसे गंवा दिया। अगर आप इंग्लैंड की दूसरी पारी को देखें तो उच्चतम स्कोर 46 रन था और ये रूट और ब्रूक ने बनाया। इसके बाद इस तरह के शॉट्स खेलकर आउट हुए जिसकी जरूरत नहीं थी।"

इंग्लैंड का पहले दिन पारी डिक्लेयर करने का फैसला सही नहीं था - क्रिस रॉजर

उन्होंने आगे कहा "अगर आप पहली पारी को देखें तो पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ही उन्होंने अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। आप समझ सकते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। उनको लगा कि ऑस्ट्रेलिया का अगर वो एक विकेट ले लेते हैं तो फिर ये उनके लिए काफी बड़ा होगा। हालांकि आखिर में ये पांच दिनों का टेस्ट मैच होता है और उन्होंने पहले दिन के खेल से पहले ही इसे डिक्लेयर कर दिया। वो दो विकेट से ही मुकाबला हारे, जबकि पहले दिन उन्होंने दो विकेट रहते पारी घोषित कर दी थी।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment