लीड्स में हैडिंगले मैदान पर हुए तीसरे टेस्ट मैच (Ashes 2023) में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ( Australia Cricket Team) द्वारा दिये गए 251 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। मेजबान टीम की जीत में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स और मार्क वुड का अहम योगदान रहा। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में वापसी कर ली है लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी भी 2-1 की बढ़त बनाये हुए है।
तीसरे दिन स्टम्प्स तक इंग्लैंड ने 27/0 का स्कोर बना लिया था और जीत के लिए 224 रनों की जरूरत थी। चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को बेन डकेट के रूप में शुरुआती झटका लगा उसके बाद मेजबान टीम बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रही। बेन डकेट 23 रन, मोईन अली 5 रन, जो रूट 21 रनों के योगदान दे पाए। एक छोर पर डटे जैक क्रॉली ने 44 रनों का योगदान दिया। मध्यक्रम में बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो फ्लॉप रहे लेकिन दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
हैरी ब्रूक ने 7वें विकेट के लिए क्रिस वोक्स के साथ 59 रनों की अहम साझेदारी की। हैरी ब्रूक का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच में रोमांच बढ़ा दिया लेकिन मार्क वुड ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने शुरू किए। मार्क वुड ने 8 गेंदों पर 16 नाबाद रन बनाए जिसमें 1 चौक और 1 छक्का शामिल रहा। दूसरे छोर पर क्रिस वोक्स ने भी अहम पारी खेली और 32 रनों पर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ एशेज सीरीज में वापसी कर ली है और अब सीरीज में 1-2 से पीछे है।
मैच की अगर बात करे तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर ढेर हो गई तो जवाब में इंग्लैंड टीम भी 237 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 26 रनों की अहम बढ़त हासिल की और इंग्लैंड के सामने 251 रनों के लक्ष्य रखा जिसे मेजबान टीम ने 3 विकेट रहते हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज का अगला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड मैदान पर 19 जुलाई से खेला जाएगा।