Ashes 2023 : इंग्लैंड को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मिली बड़ी बढ़त, सलामी बल्लेबाज दोहरा शतक बनाने से चूका

Rahul
England v Australia - LV= Insurance Ashes 4th Test Match: Day Two
England v Australia - Ashes 4th Test Match: Day Two

एशेज सीरीज (Ashes 2023) का चौथा टेस्ट मैच कल से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड मैदान पर शुरू हुआ था। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 299 रन बना दिए लेकिन साथ में 8 विकेट भी गँवा दिए थे। दूसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 18 रन जोड़ पाई और पूरी टीम 317 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 5 विकेट लिए लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आई मेजबान टीम ने इस सीरीज में पहली बार 'बैजबॉल क्रिकेट' को दर्शाया।

इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने आज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 के करीब से रन बनाये और बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 384 रनों का स्कोर बना लिया है और कुल 67 रनों की बढ़त बना ली है। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने जबरदस्त शतक जमाया लेकिन वह अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गए। क्रॉली ने 182 गेंदों पर 189 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। क्रॉली ने 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे।

जैक क्रॉली का साथ सबसे पहले मोईन अली ने दिया मोईन अली ने 82 गेंदों पर 54 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। क्रॉली और अली के बीच 121 रनों की शानदार साझेदारी हुई। उसके बाद जो रूट ने क्रॉली का साथ निभाया दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 206 रनों की तूफानी साझेदारी की लेकिन पहले क्रॉली 189 रन और फिर जो रूट 84 रनों पर लगातार पवेलियन लौट गए। जो रूट ने भी अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जमाया।

मध्यक्रम में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम की पारी को संभाला है और स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाज स्टंप्स तक क्रीज पर मौजूद हैं। ब्रूक 14 रन और स्टोक्स 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Quick Links