एशेज सीरीज (Ashes 2023) का अंत इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने एक बेहतरीन जीत के साथ किया है। अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अपनी टीम के लिए आखिरी विकेट झटका और टीम को 49 रनों की जबरदस्त जीत दिला दी है। 384 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 135/0 का स्कोर बना लिया था लेकिन आज पूरी टीम 334 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया, तो अंत में ब्रॉड ने दो विकेट लेकर अपने करियर का लाजवाब अंत किया है।
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैदान पर बल्लेबाजी करने आये। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा का विकेट जल्द ही मेजबान टीम के हाथ लगा। वॉर्नर ने 60 रन तो ख्वाजा ने 72 रनों की पारी खेली। इसके बाद मार्नस लैबुशेन भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि चौथे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने 95 रनों की अहम साझेदारी की और एक समय पर ऑस्ट्रेलिया जीत के काफी करीब आ गई थी। लेकिन क्रिस वोक्स ने स्मिथ को 54 रनों पर आउट किया और स्टार्क को पवेलियन भेजा, तो मोईन अली ने ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के रूप में दो बड़े विकेट झटके।
कप्तान पैट कमिंस भी 9 रनों का योगदान देकर आउट हो गए और 295/8 के स्कोर के बाद इंग्लैंड ने मैच में वापसी कर ली थी। एलेक्स कैरी और टॉड मर्फी ने 35 रनों की अहम साझेदारी कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे पहले टॉड मर्फी फिर अंत में एलेक्स कैरी का विकेट लेकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी और अपने लिए एक यादगार पल संजोया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में कुल 4 विकेट प्राप्त कर एक शानदार करियर का जबरदस्त अंत किया है। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को रिटेन जरुर किया है लेकिन इंग्लैंड ने आखिरी तीन मैचों में दो में जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर अपनी साख बचाई है।