इंग्लैंड (England Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ शानदार शतक जमाया। रूट ने 152 गेंदों में 7 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 118 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जो रूट की जमकर तारीफ की है। वॉन ने कहा कि रूट इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम कड़ी साबित होने वाले हैं। वॉन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि रूट ने बल्लेबाजी को आसान बना दिया है और वो इस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं, जो बेहद उत्साही है।
माइकल वॉन ने कहा, 'जब जो रूट खेलते हैं तो बल्लेबाजी को आसान बना देते हैं। बोलैंड की 95 मील प्रति घंटा की गति की गेंद पर रिवर्स स्वीप का छक्का लगाना, रूट ने बेहद आसान दिखाया। यह संभवत: सबसे खतरनाक शॉट्स में से एक है। वो ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसे देखने में काफी मजा आ रहा है और उन्हें ऐसा करने के लिए टीम का समर्थन प्राप्त है।'
वॉन ने साथ ही कहा, 'मुझे रूट की पारी की सबसे अच्छी बात यह लगी कि वो हमेशा व्यस्त रहे। पैट कमिंस को उनके लिए फील्डिंग जमाने में मुश्किल हुई। बेयरस्टो के साथ रूट की रनिंग बिटविन द विकेट्स शानदार थी। अगर वो चार नंबर पर निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते रहे तो जो रूट इस गर्मी में इंग्लैंड के लिए सबसे अहम कड़ी रहेंगे।'
जो रूट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और बेहतरीन पारी खेली। किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन पर हावी हो पा रहे हैं। इंग्लैंड ने बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन अपनी पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित करके हैरान जरूर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 311/5 का स्कोर बना लिया है। मेहमान टीम अभी इंग्लैंड के स्कोर से 82 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट बचे हैं।