Ashes 2023 : हरभजन सिंह ने मोइन अली के स्‍प्रे के इस्‍तेमाल से दर्द को कम करने की बातचीत पर जताई हैरानी

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day 5
इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली पर आईसीसी ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया

भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि उन्‍हें समझ नहीं आ रहा है कि मोइन अली (Moeen Ali) के स्‍प्रे लगाकर ऊंगली के दर्द को कम करने पर बातचीत क्‍यों हो रही है। याद दिला दें कि एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के ऑफ‍ स्पिनर मोइन अली को ऊंगली पर चोट लगी थी। इसके बाद उन्‍हें स्‍प्रे का उपयोग किया ताकि दर्द कम हो जाए।

हालांकि, आईसीसी ने मोइन अली पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। मोइन अली को आईसीसी आचार संहिंता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया है क्‍योंकि उन्‍होंने ऊंगली पर स्‍प्रे का उपयोग किया।

हरभजन सिंह ने मोइन अली का बचाव किया है। भज्‍जी ने ट्वीट किया कि मोइन अली पर हो रही बातचीत उनकी समझ से परे है। उन्‍होंने साथ ही कहा कि मोइन को इस बारे में अंपायर्स को जानकारी देनी चाहिए थी।

भज्‍जी ने ट्वीट किया, 'मोइन अली का स्‍प्रे उपयोग करके ऊंगली के दर्द को कम करने पर हो रही बातचीत समझ से परे है। बात सिर्फ यह है कि उन्‍हें अंपायर्स को इसकी सूचना देनी चाहिए थी। मगर बल्‍लेबाज को अगर ऊंगली में चोट लगी हो और वो ग्‍लव्‍स के अंदर स्‍प्रे का उपयोग करके खेले तो कोई ध्‍यान देगा। वही लॉजिक है। इसके बारे में सोचिए।'

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी के 89वें ओवर में मोइन अली को बाउंड्री लाइन पर चोट पर स्‍प्रे छिड़कते हुए देखा गया था। ऑलराउंडर के अनुशासनात्‍मक रिकॉर्ड में एक डीमेरिट प्‍वाइंट जोड़ा गया है। मोइन अली का 24 महीने में यह पहला अपराध था। इंग्लिश ऑफ स्पिनर ने अपने पर लगे अपराध को स्‍वीकार किया और औपचारिक सुनवाई को टाला।

याद दिला दें कि इंग्‍लैंड को एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों दो विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। एजबेस्‍टन में खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके अपनी पहली पारी 393/8 के स्‍कोर पर घोषित की। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 386 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 273 रन पर ऑलआउट हुई और कंगारू टीम को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्‍य मिला। ऑस्‍ट्रेलिया ने टेस्‍ट के पांचवें व आखिरी दिन 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now