Ashes 2023 : मोइन अली की चोट को लेकर युवा बल्लेबाज ने दी अहम जानकारी, तकलीफ में दिग्गज ऑलराउंडर

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day One
England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day One

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) ओवल के मैदान पर चल रहे एशेज सीरीज (Ashes 2023) के आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए। इस मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय मोइन का कमर में चोट लगी है, जिसकी वजह से वह शाम के सत्र में फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आ पाए। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इसके बारे में बात करते हुए बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल को बताया कि,

"मुझे नहीं लगता कि इस वक्त अच्छी परिस्थिति में हैं। उम्मीद है की वह कल (मैच के दूसरे दिन) मैदान पर आ सकें, और हमारे लिए कुछ ओवर्स फेंक सकें या अगली पारी में कुछ रन बना सकें। वह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। वह शायद उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जितना वह करना चाहते थे। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, और इस सीरीज में हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण और टॉप खिलाड़ी रहे हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।"

लंच के बाद चोटिल हुए थे मोइन अली

मोइन पहले दिन लंच के तुरंत बाद ब्रुक के साथ बल्लेबाजी करते हुए एक रन लेते हुए चोटिल हो गए। उस वक्त तक 37 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे मोइन ने इंग्लैंड के फिजियो स्टीव ग्रिफिन से इलाज कराया और कुछ दर्द निवारक दवाएं लेकर फिर से अपनी पारी खेलनी शुरू की।

उसके बाद मोइन को स्पष्ट रूप से परेशानी में देखा जा सकता था, क्योंकि वह ठीक से भाग भी नहीं पा रहे थे। इस वजह से मोइन ने बड़े शॉट्स लगाने का फैसला किया, और अपनी 9 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें पैट कमिंस की गेंद पर मिडविकेट पर दो छक्के, उसी गेंदबाज की गेंद पर चार रन के लिए रैंप अपर कट और टॉड मर्फी की गेंद पर पुल शामिल था।

हालांकि, लेकिन वह 47 गेंद में 34 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर बोल्ड हो गए। मोइन के आउट होने के बाद इंग्लैंड टीम काफी जल्दी सिमट गई। मोइन के आउट होने पर इंग्लैंड का स्कोर 184 रन पर 3 विकेट था, और उसके बाद उनकी टीम 283 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 25 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications