इंग्लैंड (England Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच गुरुवार से द ओवल में एशेज सीरीज (Ashes Series) का पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच शुरू होगा। मैनचेस्टर में बारिश के कारण चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने पास बरकरार रखी।
इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कहा कि द ओवल में जीतने से उनकी टीम को नैतिक जीत मिलेगी। ब्रूक ने कहा कि अगर मैनचेस्टर में पूरा टेस्ट मैच होता तो हम जीत जाते, लेकिन द ओवल में जीत से हौसला बढ़ेगा।
ब्रूक ने कहा, 'पिछले सप्ताह मैच में हम हावी थे। अगर मैच होता तो मेरा ख्याल है कि हम जीत जाते। तो अगर इस सप्ताह हम जीते तो निश्चित ही हौसला बढ़ाने वाले जीत हो सकती है। यहां धूप ज्यादा नहीं दिखी। इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर इस सप्ताह हम जाकर उसी प्रकार खेलेंगे और जीतने की कोशिश करेंगे।'
ब्रूक ने मैनचेस्टर टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि आप मौसम को लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं। इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा, 'आप मौसम के बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं। हम हावी थे और अगर मैच पूरा होता तो मुझे विश्वास है कि हम जीत जाते। मगर पिछले सप्ताह बारिश जीत गई।'
ब्रूक ने बताया कि विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना करने से उन्हें इस सीरीज में काफी कुछ मिला। ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा एशेज सीरीज के चार मैचों में अब तक 38.71 की औसत से 271 रन बनाए हैं।
हैरी ब्रूक ने कहा, 'मैंने इस सीरीज में काफी चीजें सीखी और विश्व के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया। मैंने बड़ा स्कोर नहीं बनाया, लेकिन मेरा मानना है कि कुछ मैचों में योगदान दिया। मुझे पता है कि जब सकारात्मक रहता हूं तो अपने सर्वश्रेष्ठ पर रहता हूं। मेरा मकसद केवल क्रीज पर टिके रहना नहीं है।'
याद दिला दें कि इंग्लैंड की टीम मौजूदा एशेज सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम द ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी।