Ashes 2023: क्रिस वोक्‍स के नो बॉल विवाद पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने अंपायर्स को जमकर लगाई लताड़

England v Australia - LV= Insurance Ashes 4th Test Match: Day One
क्रिस वोक्‍स की गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया, जिस पर काफी विवाद हुआ

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच मैनचेस्‍टर में एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का चौथा टेस्‍ट जारी है। चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन तब विवाद हुआ जब क्रिस वोक्‍स (Chris Woakes) की गेंद पर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को नॉट आउट करार दिया गया।

यह घटना ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के 85वें ओवर की है। क्रिस वोक्‍स की गेंद पर हेजलवुड के बल्‍ले का बाहरी किनारा लगा और स्लिप में कैच पकड़ा गया, लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। अंपायर्स का मानना था कि वोक्‍स का पैर क्रीज के बाहर था। इंग्लिश टीम इस विकेट का जोरदार जश्‍न मना रही थी, लेकिन अंपायर के फैसले के कारण वो मायूस हो गई।

इस घटना पर इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर ईसा गुहा ने प्रतिक्रिया दी है। ईसा गुहा ने इस मामले में कहा कि बहुत खराब अंपायरिंग की गई। गुहा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह नो बॉल नहीं थी। खराब अंपायरिंग।'

जोश हेजलवुड को आखिरकार क्रिस वोक्‍स ने ही अपना शिकार बनाया और 91वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया। हेजलवुड ने 21 गेंदों में 4 रन बनाए। इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 90.2 ओवर में 317 रन पर ऑलआउट हुई।

इंग्‍लैंड की तरफ से गेंदबाजी में स्‍टार क्रिस वोक्‍स रहे, जिन्‍होंने 22.2 ओवर में 4 मेडन सहित 62 रन देकर 5 विकेट लिए। ऑस्‍ट्रेलिया को ऑलआउट करने के बाद इंग्‍लैंड ने जवाबी हमला बोला और जैक क्राली (189) के शानदार शतक की मदद से दूसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।

जैक क्रॉली को मोइन अली (54) और जो रूट (84) का बखूबी साथ मिला। इंग्‍लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 72 ओवर में 4 विकेट खोकर 384 रन बना लिए थे। और अभी मेजबान टीम की बढ़त 200 के करीब की हो चुकी है। इंग्‍लैंड की टीम मौजूदा एशेज सीरीज में इस समय 1-2 से पिछड़ रही है। बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्लिश टीम की कोशिश मैनचेस्‍टर टेस्‍ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने की होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now