इंग्लैंड (England Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच बर्मिंघम में एशेज सीरीज (Ashes Series) का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) एक के बाद एक कीर्तिमान बनाते जा रहे हैं। एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
40 या ज्यादा की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारियों में तेज गेंदबाजी करने के मामले में जेम्स एंडरसन शीर्ष पर पहुंच गए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 40 की उम्र में 2022 से 2023 के बीच 15 पारियों में गेंदबाजी की है। एंडरसन ने 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इससे पहले 40 की उम्र में सबसे ज्यादा पारियों में तेज गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भारत के लाला अमरनाथ के नाम दर्ज था। लाला अमरनाथ ने 1951-52 में 14 पारियों में गेंदबाजी की थी। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के डेव नर्स का नाम काबिज हैं। नर्स ने 1021-24 के बीच 12 पारियों में तेज गेंदबाजी की थी।
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने एलेक्स कैरी को बोल्ड करके अपना 1100वां फर्स्ट क्लास शिकार किया था। बता दें कि जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चौथे दिन स्टंप्स तक 7 ओवर डाले, जिसमें 32 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 21 ओवर डाले थे, जिसमें 5 मेडन सहित 53 रन देकर एक विकेट लिया था।
जेम्स एंडरसन ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ मिलकर एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। जेम्स एंडरसन घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट गेंदें फेंकने के मामले में मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मुरलीधरन ने घरेलू जमीन पर 25,000 से ज्यादा गेंदें डाली। वहीं जेम्स एंडरसन ने 22,000 गेंदों का आंकड़ा पार किया। इस लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्रॉड ने घरेलू जमीन पर 19,000 से ज्यादा गेंदें डाली हैं। अनिल कुंबले और शेन वॉर्न क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर जमे हुए हैं।
बहरहाल, मैच की बात करें तो एशेज सीरीज का पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी दिन 174 रन बनाने की जरुरत है जबकि इंग्लैंड की टीम जीत से 7 विकेट दूर है।