इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने संन्यास पर बड़ा बयान दिया है। एंडरसन ने कहा है कि उनके मन में क्रिकेट से संन्यास को लेकर कोई ख़्याल नहीं है। इस हफ्ते 41 वर्ष के होने वाले एंडरसन ने कहा कि वो इस बात से निराश है कि वो अब तक खेली एशेज सीरीज (Ashes 2023) में बड़ी छाप नहीं छोड़ पाए हैं, मगर उन्हें अभी भी ऐसा लगता है कि वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
एंडरसन के अब तक खेले 3 एशेज मुकाबले में केवल 4 विकेट अपने नाम किए हैं, और वो अब तक इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
कोच और कप्तान मुझे टीम में रखना चाहते हैं– जेम्स एंडरसन
टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखते हुए दुनिया के सबसे सफल टेस्ट तेज गेंदबाज ने इस एशेज सीरीज में अपने कमजोर प्रदर्शन और अपने भविष्य पर बात की और कहा,
मुझे निश्चित रूप से इस सीरीज में मेरी अपेक्षाओं के अनुसार परिणाम नहीं मिला है। हर किसी को एक कमजोर दौर से गुजरना पड़ता है मगर आप ये कतई नहीं चाहते हैं कि इतनी बड़ी सीरीज में आपको इस दौर से गुजरना पड़े।
10 से 15 वर्ष पहले इस बात पर बहस होती कि क्या मुझे टीम से निकाल देना चाहिए। मगर अब ये मेरे भविष्य के बारे में है, और मैं ये समझता हूं। यह ओवल है, और यहां सीरीज का अंत है और अब चिंतन का समय है।
इस दाएं हाथ के दिग्गज ने आगे कहा कि उनकी बात कोच और कप्तान से निरंतर होते रहती है, और दोनों चाहते हैं कि वे टीम के साथ बने रहें। एंडरसन ने कहा,
मैं लगातार कोच और कप्तान से बातचीत करता रहता हूँ। वे चाहते हैं कि मैं टीम के साथ रहूं, इसलिए जब तक मुझमें भूख और काम करने की इच्छा है, मैं टीम के लिए अपनी सर्वोत्तम कोशिश करता रहूंगा। वर्तमान में भी मेरी यही स्थिति है।
एंडरसन ने यह भी कहा कि वे अभी भी टेस्ट क्रिकेट से उसी तरह प्यार करते हैं, जितना पहले करते थे, और पिछले 14 महीने उनके लिए एक खिलाड़ी के रूप में सबसे पसंदीदा अवधि रही है। और इसलिए संन्यास के बारे में उनकी कोई सोच नहीं है।