Ashes 2023 : एंडरसन-ब्रॉड की जोड़ी ने बनाया चौंकाने वाला रिकॉर्ड, सचिन-द्रविड़ का कीर्तिमान तोड़ने से चूके

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Three
England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Three

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) एशेज सीरीज (Ashes Series) में अपना आखिरी टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं। ब्रॉड ने द ओवल में जारी पांचवें टेस्‍ट के बीच में घोषणा की है कि यह उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा। ब्रॉड ने 17 साल तक इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर संभाली और अनुभवी जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) के साथ मिलकर बल्‍लेबाजों को खूब परेशान किया।

स्‍टुअर्ट ब्रॉड और जेम्‍स एंडरसन की जोड़ी फैंस आखिरी बार मैदान पर एकसाथ देख रहे हैं। इंग्‍लैंड की इस जोड़ी ने पांचवें टेस्‍ट में एकसाथ उतरकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने 2008 से 2023 के बीच 138 टेस्‍ट साथ खेले। दो खिलाड़‍ियों की जोड़ी के सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट एकसाथ खेलने के मामले में एंडरसन-ब्रॉड दूसरे स्‍थान पर रहे।

भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी के नाम एकसाथ सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन-द्रविड़ ने 1996 से 2012 के बीच 146 टेस्‍ट में साथ में हिस्‍सा लिया। इस लिस्‍ट में जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड 138 टेस्‍ट के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हो गए हैं।

एंडरसन-ब्रॉड की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर जैक्‍स कैलिस और मार्क बाउचर को पीछे छोड़ा। कैलिस-बाउचर ने 1998 से 2012 के बीच 137 टेस्‍ट साथ खेले। प्रोटियाज जोड़ी टेस्‍ट इतिहास में सबसे ज्‍यादा मैच एकसाथ खेलने के मामले में तीसरे स्‍थान पर जमी हुई है।

भारत के पूर्व बल्‍लेबाज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्‍मण की जोड़ी इस क्‍लब में चौथे स्‍थान पर काबिज ह। द्रविड़ और लक्ष्‍मण ने 1996 से 2012 के बीच 132 टेस्‍ट में साथ हिस्‍सा लिया। इस लिस्‍ट के टॉप-5 को इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान एलेस्‍टयर कुक और जेम्‍स एंडरसन की जोड़ी पूरी करती है। कुक-एंडरसन ने 2006 से 2018 के बीच 130 टेस्‍ट में साथ हिस्‍सा लिया।

पता हो कि जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड के अलावा विशेषज्ञ गेंदबाजों की जोड़ी सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट में एकसाथ खेलने वाली नजर आई हो, वो है ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा और शेन वॉर्न। मैक्‍ग्रा-वॉर्न की जोड़ी ने 1993 से 2007 के बीच 104 टेस्‍ट मैचों में एकसाथ हिस्‍सा लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now