एशेज सीरीज (Ashes 2023) का पहला टेस्ट मैच 16 जून से एजबेस्टन के मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) जिस अंदाज में सीरीज खेल रही है वो सच में दुनिया के करोड़ों फैंस के लिए किसी रोमांच से कम नहीं है। इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग प्लेसमेंट वो दुनिया की किसी भी टीम से अलग नजर आ रही है। पहले टेस्ट के चौथे दिन भी जो रूट (Joe Root) द्वारा कुछ ऐसा ही कारनामा देखने को मिला जिसे देखने के बाद फैंस एक बार फिर उत्साह से भर गए।
दरअसल, बारिश के चलते तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर ही खेल पाई थी जिसमें इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 28 रन बनाये और स्टंप्स के समय ऑली पॉप और जो रूट बिना खाता खोले नाबाद थे। मैच के चौथे दिन कंगारू टीम के कप्तान अपने तीसरे दिन के ओवर की बची तीन गेंदें फेंकने आये और रूट ने उनकी पहली ही गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया। हालाँकि, वह इसमें चूक गए लेकिन उनके बल्लेबाजी करने के अप्रोच को देखकर सभी हैरान हो गए।
इसके बाद अगला ओवर स्कॉट बोलैंड करने के लिए आये। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। दूसरी गेंद पर रूट ने फिर से अपना आक्रामक अंदाज दिखाया और रिवर्स स्कूप शॉट खेलते हुए चौका बटोरा। इसके बाद अगली गेंद पर फिर से उन्होंने उसी अंदाज में शॉट खेला और गेंद को सीमा रेखा से बाहर मारते हुए, छह रन हासिल किये। कमिंस के ओवर में जो कसर रह गई थी उसे रूट ने बोलैंड के ओवर में पूरी की।
आप भी देखें यह वीडियो:
बता दें कि दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रूट ने दूसरी पारी में 55 गेंदों पर 46 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। चौथे दिन के लंच तक मेजबान टीम ने 5 विकेट खोकर 155 रन बना लिए थे। बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर जमे हुए हैं।