ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) इस समय एशेज सीरीज (Ashes Series) में व्यस्त है। पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में भारत (Indian Cricket Team) को 209 रन से मात देकर डब्ल्यूटीसी (WTC) खिताब अपने नाम किया। इसके बाद इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम 174 रन दूर खड़ी है।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर ने हेड कोच के रूप में हटने को लेकर अपना दर्द बयां किया है। लैंगर ने कहा कि वो जब ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से हटे तो काफी दुखी थे। लैंगर के अनुबंध को छह महीने आगे बढ़ाया गया था, जिसके बाद उन्होंने पद से हटने का फैसला किया था। तब रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि लैंगर की कोचिंग स्टाइल से कई खिलाड़ियों को आपत्ति थी।
इस बात पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर लैंगर ने कहा कि सबसे बुरा यह पढ़कर लगा कि खिलाड़ियों के साथ उनके मतभेद हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के सभी लड़के उनके लिए बेटे की तरह हैं और खिलाड़ियों के साथ मतभेद की खबरों से वो बहुत दुखी हुए थे।
जस्टिन लैंगर के हवाले से द टेलीग्राफ ने कहा, 'कोच के रूप में अपने समय में सबसे बुरा यह पढ़कर लगा कि खिलाड़ियों के साथ मेरे मतभेद हैं। इससे मेरा दिल टूट गया। मैंने उन्हें पूरा समर सीजन में देखा। मैंने उनके साथ चार साल बिताए। वो मेरे बेटे की तरह हैं। फिर मैंने पढ़ा कि अपने खिलाड़ियों के साथ मेरे मतभेद हैं। मगर यह बात कभी सार्वजनिक नहीं हुई। मगर मैंने लगातार इसे पढ़ा। इससे मुझे काफी दुख हुआ। मैं अपने खिलाड़ियों से प्यार करता हूं और अब भी है।'
ध्यान दिला दें कि जस्टिन लैंगर का कोच के रूप में कार्यकाल शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया ने सेंडपेपर गेट कांड से खुद को उबारा। इंग्लैंड में 18 साल बाद एशेज सीरीज ड्रॉ कराकर अपने पास बरकरार रखी। 2021 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता। घर में लगातार दूसरी एशेज सीरीज जीती। हालांकि, जस्टिन लैंगर अपने पद को बरकरार नहीं रख सके और एंड्रयू मैकडोनाल्ड को अप्रैल 2022 में नया हेड कोच नियुक्त किया गया।