Ashes 2023 : पैट कमिंस ने अपनाई रक्षात्मक रणनीति, केविन पीटरसन समेत कई पूर्व क्रिकेटर ने की आलोचना

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day One
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day One

बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston Test) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज (Ashes 2023) का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की रक्षात्मक रणनीति ने कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen), ओइन मॉर्गन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने नई गेंद से अपनाई गई रणनीति की काफी आलोचना की है। कमिंस ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों के लिए नई गेंद के साथ आक्रमक फिल्ड सेट नहीं की। बेन डकेट के जल्दी आउट होने के बावजूद भी कमिंस ने अपनी डिफेंसिव यानी रक्षात्मक रणनीति की वजह से इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को खुलकर रन बनाने की छूट दी।

पूर्व क्रिकेटर्स ने की पैट कमिंस के रणनीति की आलोचना

केविन पीटरसन, ओइन मॉर्गन और मार्क टेलर ने पैट कमिंस के इसी रवैये की जमकर आलोचना की है। दरअसल, इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली ने मैच की पहली गेंद पर कवर ड्राइव खेलकर चौका मारा और दर्शाया कि वह कैसे टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। उधर, पैट कमिंस ने दूसरे-तीसरे ओवर ही बाउंड्री लाइंस पर फिल्डर्स लगाकर विकेट लेने की बजाय रन रोकने पर जोर देना शुरू कर दिया। इस रणनीति के बारे में बात करते हुए केविन पीटरसन ने कमेंट्री के दौरान कहा कि,

"ऑस्ट्रेलिया ने ये गलत किया है। उन्होंने एक ऐसी फिल्ड लगाई है, जैसे दोनों बल्लेबाज शतक पर बल्लेबाजी कर रहे हों। उन्होंने उन सभी बकवास बातों के हिसाब से फिल्ड सजाई है, जो सीरीज शुरू होने से पहले की जा रही थी।"

इसके अलावा पीटरसन ने पिच की भी आलोचना की और कहा कि,

"यह पिच काफी सपाट है और बल्लेबाजी करना आसान है। यह फिल्ड शॉर्ट फॉर्मेट के हिसाब से सेट की गई है। मुझे लगता है कि एशेज सीरीज की पहली सुबह आपने ऐसा सोचा होगा और अपने खिलाड़ियों को कहा होगा कि शुरुआत के कुछ ओवर्स में चौके-छक्के मारने दो, उसके बाद हम प्लान बी पर जाएंगे, लेकिन वो सीधा प्लान बी पर ही चले गए।"

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर भी पीटरसन की बातों से सहमत हुए और कहा कि,

"मैं इस बात से सहमत हूं। अगर इंग्लैंड बेज़बॉल स्टाइल में खेल रहा है, तो आप सोचते हैं कि वो ज्यादा चौके-छक्के मारेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने पहले एक घंटे में 26 सिंगल लिए हैं।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications