Ashes 2023: 'ये असली एशेज सीरीज नहीं है', इंग्लैंड के पहले दिन के प्रदर्शन पर भड़के केविन पीटरसन

England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day One
England v Australia - Ashes 2nd Test Match: Day One

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (Aus vs Eng) के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज (Ashes 2023) टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड (England Cricket Team) द्वारा पहले दिन किये गए निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व इंग्लैंड कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भड़क गए है। पीटरसन ने टीम के रवैया पर सवाल उठाए हैं और खूब खरी–खोटी सुनाई है।

Ad

टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग का न्योता देते हुए अंग्रेजों ने उन्हें बादल से घिरे मौसम में खूब रन बनाने का मौका दिया, अंततः मेहमानों ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 339 रन बना लिए थे।

ये असली एशेज नहीं है - केविन पीटरसन

पहले दिन के टी ब्रेक के दौरान स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए पीटरसन टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे। दाएं हाथ के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि ये बहुत ही शर्मनाक रहा। पीटरसन ने कहा,

आसमान में बादल छाए हुए हैं और आपके पास ऐसा विकेट हैं, जो आपके गेंदबाजों के हिसाब से बिलकुल अनुकूल है। आपके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो 78, 79, 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं मगर फिर भी आप परिस्थिति का फायदा नहीं उठा पा रहे है। मुझे लगता है कि कोच ब्रैंडन मैकलम को खिलाड़ियों को जरूर कड़ी फटकार लगानी चाहिए थी, और उन्हें ये बताना चाहिए कि वो आज अच्छे नहीं थे।

पीटरसन ने आगे ये तक कह दिया कि ये इंग्लैंड टीम जो एशेज खेल रही है, वो असली एशेज नहीं है। पीटरसन ने कहा,

ये अलग बात है कि हम दुनिया को ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारी टीम कमाल की है। हम अच्छा माहौल बना रहे हैं, मगर ये एशेज क्रिकेट नहीं हैं। मैंने भी एशेज खेला है, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 टेस्ट मैच खेले हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बारिश के ब्रेक के बाद इंग्लिश गेंदबाजों से पहले विपक्षी खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ गए थे, जबकि इंग्लिश गेंदबाजों को ये दिखाना चाहिए था कि वो ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी करने के लिए बेताब हैं। पीटरसन ने कहा,

क्या आप मजाक कर रहे है। बारिश के ब्रेक के बाद मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आपके गेंदबाजों से पहले पहुंच जाते है, जबकि उन्हें मेहमानों को गेंदबाजी करने की उत्सुक्ता दिखानी चाहिए थी। मेरे ख्याल से एशेज ऐसे नहीं खेला जाता।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications