Ashes 2023: केविन पीटरसन ने घंटी बजाकर की लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत, देखें वीडियो

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

एशेज (Ashes) सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से शुरू हो चुका है। इस सीरीज का दूसरा मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। वहीं इस टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने लॉर्ड्स स्टेडियम की ऐतिहासिक घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की। पीटरसन के लॉर्ड्स स्टेडियम की घंटी बजाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

पीटरसन ने दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत की

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में घंटी बजाई। पीटरसन के लिए यह पल बहुत खास रहा। उन्होंने खुद इसका वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। पीटरसन ने इस वीडियो के साथ लॉर्ड्स स्टेडियम को धन्यवाद भी कहा है। पीटरसन ने जब मैदान पर यह घंटी बजाई तो स्टेडियम में सभी दर्शक और खिलाड़ी खड़े नजर आएं। सभी ने घंटी बजने के साथ ही मैदान पर जमकर तालियां बजाई। पीटरसन के इस वीडियो का फैंस जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआत के साथ ही जमकर हंगामा देखने को मिला। दूसरे टेस्ट के शुरुआत के साथ ही मैदान के बीच अचानक प्रदर्शनकारी सीधे पहुंच गए और पिच खराब करने की कोशिश की। हालांकि वह ऐसा नहीं कर सकें और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन प्रदर्शनकारियों को मैदान से दूर भगाया। गौरतलब है कि एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था। पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। इस मैच में उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक भी जड़ा था।

केविन पीटरसन इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर में से एक रह चुके हैं। वह इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8181 रन बनाए हैं। टेस्ट में पीटरसन ने 23 शतक लगाए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment