Ashes 2023: पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी का जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान, कहा- पहले टेस्ट में अव्यवस्थित थे

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day 5
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day 5

पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी मार्क बूचर (Mark Butcher) ने कहा है कि अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) एजबेस्टन टेस्ट में थोड़े अव्यवस्थित दिखे थे। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने पहले ऐशेज (Ashes 2023) टेस्ट में इंग्लैंड (England Cricket Team) को दो विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।

एंडरसन ने टेस्ट मैच की दोनों इनिंग्स में केवल एक विकेट लिये थे, जिसके परिणाम स्वरुप इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों ये मुकाबला गवाना पड़ा।

ग्रॉइन की चोट के कारण थोड़े अव्यवस्थित थे एंडरसन- मार्क बूचर

लाॅर्डस टेस्ट से पहले स्काई स्पोर्टस से बात करते हुए बूचर ने एंडरसन ग्रॉइन इंजरी का जिक्र किया और कहा,

ग्रॉइन की चोट के कारण शायद एंडरसन थोड़े अव्यवस्थित दिखे। जिमी एंडरसन ने पहले टेस्ट के लिए तैयार किए गए पिच को लेकर भी आपत्ति जताई थी। मौसम निश्चित रूप से उन्हें या किसी अन्य सीमर को बड़ी मात्रा में सहायता नहीं प्रदान कर रहा था। वे अपने सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेल सके, लेकिन जिमी अब हर परिस्तिथी में मास्टर हैं, इसलिए यह उनकी ग्रॉइन के चोट के बाद की थोड़ी अव्यवस्था हो सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि एंडरसन ने सबसे समतल परिस्तिथियों में भी कुछ करने के लिए बहुत मेहनत की है। बूचर ने कहा,

उन्होंने कठिनतम स्थितियों में भी कुछ करने के लिए अविश्वसनीय रूप से मेहनत की है और आप उन्हें सतहों के बारे में कभी शायद ही शिकायत करते सुने। इसलिए, यह खुद में ही रोचक है कि उन्होंने अपनी राय को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है।

बूचर ने आखिर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की चोट का जिक्र किया और कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लगातार चोटों से झूझ रहे है। बूचर ने कहा,

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों के साथ संबंधित समस्याएं अच्छी तरह से दस्तावेजीकृत हैं, आपके पास हर जगह चोटिल खिलाड़ी है। सीरीज से पहले ही जोफ्रा आर्चर बाहर हो गए, ओली स्टोन चोटिल हुए और हम मौजूदा में मार्क वुड की स्थिति के बारे में पूरी तरह से निश्चित नहीं हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now