ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ लाॅर्डस में होने वाले दूसरे एशेज (Ashes 2023) टेस्ट में खुद के खेलने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। लैबुशेन ने कहा है कि जब वे पिछली बार इस मैदान पर खेलने आए थे, तो कोई भी उन्हें नहीं पहचानता था, और शायद इसलिए लोगों ने उनके लिए तालियां नहीं बजाई थी।
लैबुशेन ने अपना एशेज डेब्यू तब किया था जब इंग्लैंड में खेली पिछली सीरीज के एक मुकाबले में जॉफ्रा आर्चर की गेंद पर स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें कंकक्शन सब्सटीट्यूट के रूप में लाया गया था। लैबुशेन ने इस मैच की दूसरे पारी में अर्धशतक लगाता हुए ऑस्ट्रलिया को ये मुकाबला ड्रा करने में मदद की थी। 29 वर्षिय खिलाड़ी ने इसके बाद कई शानदार पारियां खेली और फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
लाॅर्डस पर खेलना मेरे लिए यादगाार अनुभव - मार्नस लैबुशेन
लैबुशेन ने क्रिकेट.काॅम.एयू से बात करते हुए कहा कि लाॅर्डस पर खेलना उनके लिए एक यादगार अनुभव था और पिछली बार किसी को भी नहीं पता था कि वह कौन हैं, मगर इस बार यह अलग होगा। लैबुशेन ने कहा,
लाॅर्डस में खेलना एक बड़े गर्व की बात है क्योंकि यहां का इतिहास और स्थान की विशिष्टता के कारण यह विशेष होता है। खेलना मेरे लिए यादगार रहा क्योंकि एशेज में यह मेरा पहला अवसर था। पिछली बार जब मैं यहां खेलने के लिए उतरा था, तब कोई नहीं जानता था कि मैं कौन हूं। इसलिए उन्होंने उत्साह से मेरे लिए तालियां नहीं बजाई थी। पिछली बार ऐसा था, कि ये कौन है? ये स्टीव स्मिथ तो नहीं है। मगर इस बार ये अलग होगा।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टाॅप तीन बल्लेबाजों में शुमार लैबुशेन ने आगे कहा कि अपने पहले एशेज टेस्ट में अर्धशतक लगाना उनके दिल के बहुत करीब है। लैबुशेन ने ये भी कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने में मदद करने के लिए उत्सुक हैं और पिछले यादों में नहीं रहना चाहते हैं।